गाजियाबाद। लोनी के अशोक विहार काॅलोनी में देर रात आटो चालक शौकीन ने पड़ोस में रहने वाले प्राॅपर्टी डीलर फारुख ( 40) की अपने घर में हत्या कर दी। इसके बाद फोन करके पुलिस को सूचना दी कि घर में तीन चोर घुस आए थे। आत्मरक्षा में उसने एक को मार दिया, जबकि दो भाग गए।
मुजफ्फरनगर में तेज रफ्तार डीसीएम की टक्कर से बाइक सवार की मौत, परिवार में मचा कोहराम
पुलिस की जांच में खुलासा हुआ कि उसने साजिश के तहत फारुख को घर बुलाकर शराब पिलाई और फिर लोहे की राॅड से सिर फोड़कर हत्या कर दी। हथौड़े से भी प्रहार किए। पुलिस ने शौकीन को गिरफ्तार कर लिया। हत्या में इस्तेमाल राॅड और हथौड़ा उसके घर से बरामद किए गए हैं।
उनकी पत्नी आयशा ने बताया कि बुधवार की सुबह दस बजे शौकीन पति को घर से बुलाकर ले गया था। उसने सात महीने पहले पति से 20 हजार रुपये ब्याज पर लिए थे। वह ब्याज की रकम नहीं दे रहा था। पति उस पर तकादा कर रहे थे। वह ब्याज की रकम नहीं देना चाहता था। इसीलिए, उसने साजिश रचकर हत्या कर दी।
मुजफ्फरनगर में चलती बस से गिरकर युवक की दर्दनाक मौत, परिवार में मचा कोहराम
एसीपी लोनी सूर्यबली मौर्य ने भी यही बताया कि हत्या की वजह ब्याज की रकम देने से बचना रहा। शौकीन ने पूछताछ में पुलिस से कहा कि वह फारुख को एक लाख से ज्यादा दे चुका था, लेकिन वह ब्याज पर ब्याज लगाकर रकम बढ़ाए जा रहा था। जब भी उसे रकम लौटाता, वह यही कहता है कि ब्याज बाकी है। डेढ़ लाख और बकाया बता रहा था। ब्याज की बढ़ती रकम से तंग आकर उसने हत्या की।