सहारनपुर। जिलाधिकारी डॉ.दिनेश चन्द्र ने निर्देश दिए कि खाद्य सामग्री में किसी भी स्थिति में मिलावट न की जाए।
उन्होने संबंधित अधिकारी को जांच करने के साथ ही खाद्य पदार्थों के रख-रखाव के संबंध में जनजागरूकता अभियान चलाने के निर्देश दिए। उन्होने कहा कि आम जनमानस के स्वास्थ्य सुरक्षा के दृष्टिगत खाद्य पदार्थों में किसी भी प्रकार की मिलावट न हो इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए।
जिलाधिकारी डॉ.दिनेश चन्द्र कलेक्ट्रेट सभागार में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की जिला स्तरीय समिति की बैठक में दिशा-निर्देश दे रहे थे। जिलाधिकारी ने कहा कि मेडिकल स्टोरों पर प्रतिबंधित दवाएं न बेची जाएं।
ड्रग इन्सपेक्टर को निरंतर निरीक्षण कर कार्यवाही करने के लिए कहा। उन्हांेने सभी व्यापारियों को खाद्य पदार्थों का लाईसेंस लेने के लिए कहा। शुद्ध दूध की उपलब्धता के लिए खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग को निरीक्षण खाद्य नमूने लेने के निर्देश दिए।
खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन द्वारा चलायी जा रही सचल प्रयोगशाला को गांव-गांव में भेजकर ग्राम वासियों को जागरूक करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। बैठक में डीओ पवन कुमार सहित समिति के अन्य सदस्यगण एवं व्यापार बंधु भी उपस्थित रहे।