Monday, December 23, 2024

राजस्थान में आईएएस-आईपीएस के बाद अब 183 आरएएस अधिकारियों के तबादले

जयपुर। भजनलाल सरकार ने सोमवार को बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए 183 आरएएस अधिकारियों का तबादला कर दिया। कार्मिक विभाग ने सूची जारी की है। सभी अधिकारियों को तुरंत नए पदों पर कार्यभार ग्रहण करने के निर्देश दिए गए हैं। इससे पहले, कार्मिक विभाग ने रविवार देर रात 22 आईएएस और 58 आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए थे। जबकि 12 अधिकारियों को अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है, इनमें आठ आईएएस और चार आईपीएस शामिल हैं। मुख्यमंत्री के संयुक्त सचिव जसवंत सिंह का तबादला कर बीकानेर के अतिरिक्त संभागीय आयुक्त के पद पर भेजा गया है।

 

 

राजेश सिंह को महिला अधिकारिता विभाग के असिस्टेंट डायरेक्टर से राजस्थान पर्यटन विकास निगम के कार्यकारी निदेशक के पद पर पोस्टिंग दी गई है। स्पोट्‌र्स काउंसिल के सचिव सुनील भाटी का तबादला हायर एजुकेशन डिपार्टमेंट में एडिशनल डायरेक्टर के पद पर किया है। वहीं, प्रियंका जोधावत को संस्कृत शिक्षा विभाग के आयुक्त पद की जिम्मेदारी दी गई है। पीएचईडी मंत्री कन्हैया लाल चौधरी के एसए लोकेश कुमार सहल का तबादला पीएचईडी के संयुक्त सचिव के पद पर किया गया है। पीएचईडी के उप सचिव शंकरलाल सैनी अब कन्हैया लाल चौधरी के नए एसए होंगे। वन राज्य मंत्री संजय शर्मा के प्राइवेट सेक्रेटरी डॉ. भास्कर बिश्नोई का तबादला राजस्व अपील अधिकारी, पाली के पद पर किया गया है।

 

 

जयपुर शहर उत्तर की एडीएम सीमा शर्मा-1 का तबादला राजस्थान संस्कृत यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार के पद पर किया है।वहीं, बाड़मेर की एडीएम हरीतिमा का तबादला जयनारायण व्यास यूनिवर्सिटी की रजिस्ट्रार के पद पर किया गया है। जोधपुर शहर के एडीएम राजेंद्र सिंह का तबादला राजस्थान स्पोट्‌र्स काउंसिल के सचिव व खेल और युवा मामले विभाग के उप सचिव के पद पर किया गया है। कार्मिक विभाग की ओर से जारी आरएएस तबादला सूची के अनुसार जसवंत सिंह को अतिरिक्त संभागीय आयुक्त बीकानेर, राजेश सिंह काे कार्यकारी निदेशक राजस्थान पर्यटन विकास निगम जयपुर, विवेक कुमार काे अतिरिक्त महानिरीक्षक (प्रशासन) पंजीयन एवं मुद्रांक जयपुर, रामलाल गुर्जर काे अतिरिक्त निदेशक (छात्रवृति एवं छात्रावास) सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग जयपुर और सुरेश कुमार नवल काे राजस्व अपील अधिकारी, जयपुर लगाया गया है।

 

 

 

सुनील भाटी को अतिरिक्त आयुक्त कॉलेज शिक्षा जयपुर, प्रदीप सिंह सांगावत को अतिरिक्त आयुक्त योजना एवं नीति आबकारी विभाग उदयपुर, डॉ. विरेंद्र सिंह को प्रबंध निदेशक एससी-एसटी वित्त विकास सहकारी निगम जयपुर, संजू शर्मा को राजस्व अपील अधिकारी अलवर, उदयभानु चारण को एडीएम जालोर, मधु रघुवंशी को उपनिदेशक शांति एवं अहिंसा विभाग जयपुर, ओमप्रकाश विश्नोई को राजस्व अपील अधिकारी जोधपुर के पद पर लगाया है।

 

इसी प्रकार सीमा शर्मा-1 को रजिस्ट्रार राजस्थान संस्कृत विश्वविद्यालय जयपुर, हरितिमा को रजिस्ट्रार जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय जोधपुर, सोविल माथुर को शासन उप सचिव, गृह (आपदा) विभाग जयपुर, भावना गर्ग को आेएसडी (परीक्षा) माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर, अनुपमा टेलर को अतिरिक्त निदेशक आईसीडीएस जयपुर, राकेश कुमार-प्रथम को एडीएम धौलपुर, मुकेश कुमार मीणा को अति. निदेशक (अस्पताल प्रशासन)-1, राजमेस मुख्यालय जयपुर, राजपाल सिंह को मुख्य कार्यकारी अधिकारी, माडा कोटा, विनीता सिंह को अतिरिक्त जिला कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट जयपुर-प्रथम के पद पर लगाया गया है।

 

 

वहीं, लोकेश कुमार को संयुक्त शासन सचिव जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग जयपुर, नीलिमा तक्षक को निदेशक मुद्रण एवं लेखन सामग्री विभाग जयपुर, राकेश कुमार गुप्ता को अतिरिक्त जिला कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट कुचामनसिटी , मेघराज सिंह मीणा को अतिरिक्त निदेशक (शिशु) समेकित बाल विकास सेवाएं जयपुर, शिवचरण मीणा को मुख्य कार्यकारी अधिकारी माडा करौली, सुनीता पंकज को सचिव संगीत नाटक अकादमी जोधपुर, ओमप्रकाश मेहरा को अतिरिक्त जिला कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट भीलवाड़ा के पद पर लगाया है।

 

 

इसी प्रकार ममता राव को विशेषाधिकारी यूआईडी प्रोजेक्ट सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग जयपुर, रामावतार गुर्जर को उप महानिरीक्षक पंजीयन एवं मुद्रांक अजमेर वृत्त-प्रथम, मुकेश कुमार को कायथवाल को एडीएम अलवर, सुमन पंवार को एडीएम जयपुर-चतुर्थ. लोकेश कुमार मीणा को एडीएम बाड़मेर, उत्तम सिंह शेखावत को निदेशक (अराजपत्रित), चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं जयपुर के पद पर लगाया है। मुकेश चौधरी को मुख्य कार्यकारी अधिकारी माडा पाली, नंदकिशोर राजोरा को एडीएम जोधपुर शहर, राकेश कुमार शर्मा-प्रथम- उप निदेशक, इंदिरा गांधी पंचायतीराज संस्थान जयपुर, आशीष कुमार को एडीएम जयपुर द्वितीय, सुरेश चौधरी को भू-प्रबंध अधिकारी टोंक लगाया है।

 

उधर, धीरेंद्र सिंह को एडीएम डीग, मोहनलाल खटनावलिया को उपायुक्त, नगर निगम जोधपुर उत्तर, जगदीश प्रसाद गौड़ को सचिव नगर विकास न्यास, सीकर, संतोष कुमार गोयल को रजिस्ट्रार कृषि विश्वविद्यालय जोधपुर, डॉ. सत्यप्रकाश कस्वां- उपायुक्त जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग डूंगरपुर. शेर सिंह लुहाडिया को अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी माडा जयपुर के पद पर लगाया है. वहीं, हेमराज परिडवाल को एडीएम करौली, राजेश मेवाड़ा को एडीएम उदयपुर शहर, ब्रह्मलाल जाट को उपायुक्त खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता, कुंतल विश्नोई को एडीएम जयपुर-तृतीय, राजेंद्र सिंह शेखावत-1 को क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी जयपुर-प्रथम, अवि गर्ग को उप महानिरीक्षक पंजीयन एवं मुद्रांक, हनुमानगढ़-वृत्त लगाया गया है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,303FansLike
5,477FollowersFollow
135,704SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय