भोपाल- अमेरिका से पिछले दिनों वापस भेजे गए भारतीयों के निर्वासन के तरीके पर देश भर में छिड़े विवाद को लेकर केंद्रीय ऊर्जा एवं शहरी विकास मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने आज कहा कि अमेरिका ने पहले भी ऐसा किया है, लेकिन इस बार इस प्रक्रिया के तरीके को लेकर ऐतराज दर्ज कराया गया है।
स्वास्थ्य अधिकारी महिला थाने के समीप स्कूल जाती छात्रा से करता था छेड़छाड़, पुलिस ने किया गिरफ्तार
श्री खट्टर केंद्र सरकार के बजट से जुड़े प्रावधानों की जानकारी देेने के लिए भोपाल आए थे। यहां उन्होंने संवाददाताओं से चर्चा के दौरान बजट से जुड़े लगभग सभी प्रावधानों की विस्तृत जानकारी दी। इस दौरान राज्य के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव, प्रदेश भारतीय जनता पार्टी अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा भी उपस्थित रहे।
कुंभ से लौट रहे श्रद्धालुओं की कार ट्रक और टैंकर से टकराई, 6 की मौत
इसी दौरान देश में अवैध बांग्लादेशियों और उन्हें यहां से निर्वासित किए जाने से जुड़े सवालों पर श्री खट्टर ने कहा कि इस प्रकार अवैध तरीके से किसी भी देश में जाना ठीक नहीं है। उन्होंने कहा कि भारत ने आसाम से बहुत से ऐसे लोगों को वापस भेजा है। इसके लिए कई औपचारिकताएं होती हैं।
मोदी सोमवार को करेंगे ‘परीक्षा पे चर्चा’ , रिकॉर्ड पांच करोड़ से अधिक लोगों के जुड़ने की संभावना
इसी क्रम में उन्होंने अमेरिका से वापस भेजे गए भारतीयाें के संदर्भ में कहा कि अमेरिका ने पहले भी ऐसा निर्वासन किया है, लेकिन इस बार इसके तरीके पर ऐतराज दर्ज कराया गया है। ये विषय किसी भी देश के लिए ठीक नहीं है।
दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की ओर से विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान हरियाणा द्वारा यमुना के पानी में जहर घोलने के आरोपों के संदर्भ में हरियाणा के मुख्यमंत्री रह चुके श्री खट्टर ने कहा कि अरविंद केजरीवाल का स्वभाव रहा है कि वे अपनी बात को कैसे दूसरे के पाले में डाल दें। श्री खट्टर ने कहा कि श्री केजरीवाल ने एक बार पहले कहा था
फिल्म में काम दिलाने के नाम पर पूर्व मुख्यमंत्री की बेटी से 4 करोड़ की ठगी, पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज
कि वे अगर यमुना को साफ नहीं कर पाएंगे तो 2025 का विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे। 2025 तक वे यमुना को साफ तो कर नहीं पाए, इसलिए यमुना को प्रदूषित करने का आरोप हरियाणा पर लगा दिया। उनकी इस बात से न केवल दिल्ली में रहने वाले हरियाणा के निवासी, बल्कि दिल्लीवासी भी नाराज हो गए।
रक्षा निर्यात इस वर्ष के अंत तक 30 हजार करोड़ के आंकड़े को पार कर जाएगा: राजनाथ
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने अगर ये बात नहीं कही होती तो उन्हें विधानसभा चुनाव में दो-चार सीटें तो ज्यादा मिल ही जातीं।