Saturday, May 3, 2025

इमरान खान ने फिर ठुकराया संवाद, सरकार से बातचीत की संभावना खत्म

इस्लामाबाद । पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने एक बार फिर शहबाज शरीफ सरकार से वार्ता की संभावना को खारिज कर दिया है। उनकी पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) और सरकार के बीच सुलह की उम्मीदें अब लगभग समाप्त हो गई है।

मोदी सोमवार को करेंगे ‘परीक्षा पे चर्चा’ , रिकॉर्ड पांच करोड़ से अधिक लोगों के जुड़ने की संभावना

पीटीआई के वरिष्ठ नेता उमर अयूब खान ने स्पष्ट किया कि उनकी पार्टी अब सरकार से किसी भी तरह की बातचीत नहीं करेगी। एक टेलीविजन चैनल से बातचीत में अयूब ने कहा, “संवाद का दौर अब समाप्त हो चुका है।” उन्होंने यह भी कहा कि राजनीतिक वार्ता केवल औपचारिकता नहीं होती, बल्कि इसके लिए दृढ़ संकल्प और प्रतिबद्धता जरूरी होती है, जो सरकार की ओर से दिखाई नहीं दी।

[irp cats=”24”]

यूपी विधानसभा का बजट सत्र 18 फरवरी से होगा प्रारंभ, राज्यपाल ने जारी की अधिसूचना

अयूब ने सरकार के रवैये की आलोचना करते हुए कहा कि पीटीआई ने सद्भावना के तहत वार्ता शुरू की थी, लेकिन सरकार की ओर से अपेक्षित इच्छाशक्ति और गंभीरता का अभाव रहा, जिससे बातचीत किसी नतीजे पर नहीं पहुंच सकी।

अमेरिका ने पहले भी लोगों को किया है निर्वासित, पर इस बार का तरीका ठीक नहीं: खट्टर

यह बयान ऐसे समय आया है जब पीटीआई और सरकार के बीच वार्ता रुक चुकी है। दोनों पक्षों के बीच दिसंबर 2024 में बातचीत शुरू हुई थी, लेकिन अब पीटीआई ने आगे के दौर में शामिल होने से इनकार कर दिया है। पार्टी ने नौ मई के दंगों और पिछले साल नवंबर के विरोध प्रदर्शनों की जांच के लिए न्यायिक आयोग के गठन में सरकार की विफलता को वार्ता से पीछे हटने का कारण बताया है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय