सहारनपुर। सहारनपुर जनपद के नगर कोतवाली के अंतर्गत नुमाईश कैंप निवासी 21 वर्षीय अंकित गगनेजा पुत्र केवल गगनेजा का शव थाना सदर बाजार क्षेत्र में एक नाले से बरामद हुआ है। अंकित 24 फरवरी को स्टेशन परिसर से लापता हो गया था। परिजनों ने नगर कोतवाली में उसकी गुमशुदुगी दर्ज कराई थी।
मुज़फ्फरनगर में दबंग किसान की फसल कर रहे खुर्द-बुर्द, मकान बिकाऊ के लगाए पोस्टर
जांच में पुलिस को पता चला कि अंकित गगनेजा को रेलवे स्टेशन पर चार युवकों के साथ देखा गया था। सीसीटीवी कैमरों में उसकी गतिविधियां कैद हो गई थीं। रेलवे लाइन के पास बने गटर के पास अंकित गगनेजा की चप्पल और मोबाइल पड़ा मिला था। रेलवे पुलिस ने अंकित की तलाश शुरू की और कैमरों में दिख रहे चार युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की। जिन्होंने बताया कि अंकित गगनेजा गटर में गिर गया था।
मुज़फ्फरनगर में जंगलों में चोरों का आतंक, चार ट्यूबवैल को बनाया निशाना, चुराया कीमती सामान
अंकित की मौत का कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर ही पता चलेगा। मृतक के परिजनों ने उसकी हत्या किए जाने की आशंका जताई है।