Sunday, December 22, 2024

आर्मेनिया के संसदीय प्रतिनिधिमंडल ने देखी राज्यसभा की कार्यवाही

नयी दिल्ली। आर्मेनिया की संसद राष्ट्रीय सभा के एक संसदीय प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार को राज्यसभा की कार्यवाही देखी।

मीडिया को साथ लेकर जनपद की तस्वीर बदलने का प्रयास करेंगे: डीएम उमेश चन्द्र मिश्रा

राज्यसभा के उप सभापति हरिवंश ने सुबह सदन को जानकारी देते हुए बताया कि आर्मेनिया की संसद का एक प्रतिनिधिमंडल सदन की कार्यवाही देखने के लिए विशिष्ठ दीर्घा में उपस्थित हैं। सदन के समस्त सदस्यों ने मेज थपथपाकर आर्मेनियाई प्रतिनिधिमंडल का स्वागत किया और प्रतिनिधिमंडल ने खड़े होकर सदन का अभिवादन किया।

मुजफ्फरनगर में जीएसटी टीम पर हमले के मामले में आरोपी शाहनवाज राना व सद्दाम राना को मिली ज़मानत

प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व आर्मेनिया गणराज्य की संसद राष्ट्रीय सभा के अध्यक्ष एलन सिमोनियन ने किया।

मुज़फ्फरनगर में सम्पत्ति विवाद में महिला की हत्या, जेठ से हाथापाई के दौरान चारा काटने की मशीन के पट्टे में आई

हरिवंश ने बताया कि आर्मेनिया का प्रतिनिधिमंडल सोमवार को भारत आया है और स्वदेश वापसी से पहले आगरा और जयपुर की यात्रा करेगा।

 

प्रतिनिधिमंडल की उपस्थिति के समय सदन में “ भारतीय संविधान के 75 वर्ष की गौरवशाली यात्रा” पर चर्चा चल रही थी और सदन के नेता जगत प्रकाश नड्डा वक्तव्य दे रहे थे।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,303FansLike
5,477FollowersFollow
135,704SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय