पटना। बिहार के पूर्वी चंपारण में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय के काफिले पर पूर्वी चंपारण से पटना लौटने के दौरान हमला हुआ है। हमले में दो गाड़ियों के शीशे टूट गये है और काफिले में शामिल एक व्यक्ति को गंभीर चोट आयी है।
केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय शनिवार को पूर्वी चंपारण के सरोतर में एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पटना से पूर्वी चम्पारण गये थे। कार्यक्रम समाप्त होने के बाद वह पटना लौट रहे थे। इस दौरान देवरिया थाना क्षेत्र के विशुनपुर सरैया चौक पर एक व्यक्ति ने लाठी से काफिले पर हमला कर दिया।
इस हमले में दो गाड़ियों के शीशे टूट गये और एक व्यक्ति घायल हो गया। हालांकि, केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय की गाड़ी को कोई नुकसान नहीं हुआ है। हमले के बाद काफिला बिना रुके वहां से आगे की ओर बढ़ गया।
देवरिया थानाध्यक्ष उदय कुमार सिंह ने बताया कि काफिला पर हमला करने वाले लखनौरी गांव निवासी अमित साह को पकड़ लिया गया है। उसे मानसिक रूप से बीमार बताया जा रहा है। मामले की जांच की जा रही है।