लॉन्च से पहले बड़ा सरप्राइज महिंद्रा XUV 7XO का लग्जरी इंटीरियर पहली बार सामने , नए AX9L टॉप वेरिएंट की एंट्री के संकेत
अगर आप नई एसयूवी का इंतजार कर रहे हैं तो यह खबर आपके चेहरे पर मुस्कान ला सकती है। 5 जनवरी को भारत में नई महिंद्रा XUV 7XO लॉन्च होने जा रही है। यह दरअसल मौजूदा XUV700 का फेसलिफ्ट वर्जन है जिसे नए नाम और नए अंदाज के साथ बाजार में उतारा जाएगा। लॉन्च से पहले इसकी इंटीरियर स्पाई तस्वीरें सामने आई हैं जिनसे इसके शानदार केबिन और प्रीमियम फील का अंदाजा लगाया जा सकता है।
XUV700 का नया फेसलिफ्ट अवतार है XUV 7XO
केबिन में मिलेगा प्रीमियम और सुकून भरा अनुभव
नई XUV 7XO के इंटीरियर की बात करें तो इसमें ड्युअल टोन बेज और ब्राउन थीम देखने को मिलती है। स्टीयरिंग व्हील ब्राउन और ब्लैक कलर में है और डोर पैनल व सेंटर कंसोल पर पियानो ब्लैक फिनिश दी गई है। इसमें नया दो स्पोक स्टीयरिंग व्हील दिया गया है जो इसे और ज्यादा मॉडर्न बनाता है। डैशबोर्ड पर तीन स्क्रीन का लेआउट दिखा है जो टेक्नोलॉजी लवर्स को जरूर पसंद आएगा।
दूसरी रो के लिए सनब्लाइंड्स दिए गए हैं जिससे पीछे बैठने वाले यात्रियों को आरामदायक सफर का अनुभव मिलेगा। तीसरी रो में एसी वेंट्स ब्लोअर कंट्रोल और यूएसबी चार्जिंग पोर्ट्स भी नजर आए हैं जो लंबी यात्राओं को आसान बनाएंगे।
टीजर में कंफर्म हुए दमदार फीचर्स
इससे पहले जारी आधिकारिक टीजर में XUV 7XO के कई प्रीमियम फीचर्स की पुष्टि हो चुकी है। इसमें हार्मन कार्डन म्यूजिक सिस्टम मिलेगा जो डॉल्बी एटमॉस सपोर्ट के साथ आएगा। इसके अलावा नई ग्रिल अपडेटेड हेडलैम्प्स बदले हुए फ्रंट और रियर बम्पर्स और एलईडी टेललाइट्स के लिए नए इन्सर्ट्स दिए जाएंगे। दूसरी रो के लिए एंटरटेनमेंट स्क्रीन भी इस एसयूवी को और खास बनाती है।
इंजन और परफॉर्मेंस में नहीं होगा बड़ा बदलाव
मकैनिकल तौर पर नई महिंद्रा XUV 7XO में कोई बड़ा बदलाव देखने को नहीं मिलेगा। इसमें पहले की तरह 2.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन और 2.2 लीटर डीजल इंजन मिलने की उम्मीद है। इन इंजनों के साथ 6 स्पीड मैनुअल और टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन दिया जाएगा। यानी परफॉर्मेंस वही भरोसेमंद रहेगी लेकिन अनुभव पहले से ज्यादा प्रीमियम होगा।
लॉन्च डेट और बुकिंग की पूरी जानकारी
नई महिंद्रा XUV 7XO की प्री बुकिंग पहले से ही शुरू हो चुकी है। इसका आधिकारिक लॉन्च 5 जनवरी को किया जाएगा। लॉन्च के बाद इसकी कीमतों का ऐलान भी कर दिया जाएगा। आने वाले समय में इसका डिटेल्ड ड्राइव रिव्यू भी सामने आएगा जिससे इसके रियल वर्ल्ड परफॉर्मेंस की पूरी तस्वीर साफ हो सकेगी।
