नई Kia Seltos में हुए दस बड़े बदलाव पुरानी Seltos से तुलना में कितना बदली जानकर हैरान रह जाएंगे
आज हम बात करने वाले हैं नई जनरेशन Kia Seltos की जो साल के आखिर में शानदार अंदाज में सामने आ चुकी है। कंपनी 2 जनवरी 2026 को इसकी कीमतें बताने वाली है लेकिन लॉन्च से पहले सबसे बड़ा सवाल यही है कि पुरानी Seltos और नई Seltos के बीच आखिर कितना अंतर आया है। अगर आप भी एक मजबूत और प्रीमियम एसयूवी खरीदने की सोच रहे हैं तो यह तुलना आपके काम जरूर आएगी।
नई Seltos अब बड़े K3 प्लेटफॉर्म पर तैयार
एक्सटीरियर में दिखा सबसे बड़ा बदलाव
नई Seltos का फ्रंट अब पूरी तरह नया और मॉडर्न दिखाई देता है। इसमें वर्टिकल डार्क क्रोम ग्रिल और स्प्लिट एलईडी डीआरएल्स के साथ चौकोर आकार के नए हेडलैम्प्स दिए गए हैं। बम्पर का डिजाइन भी नया है और डार्क ग्रे स्किड प्लेट एसयूवी की मस्कुलर छवि को और मजबूत बनाती है।
साइड से देखें तो नए फ्लश डोर हैंडल्स और डिजाइन बदले हुए 18 इंच के अलॉय वील्स एसयूवी को एक हाई टेक फील देते हैं। साथ ही ग्रीन ब्रेक कैलिपर्स और साइड पार्किंग सेंसर्स भी जोड़े गए हैं। पीछे की तरफ अब कनेक्टेड लाइट की जगह स्प्लिट एलईडी टेललैम्प्स दिए गए हैं और इनके बीच में 360 डिग्री कैमरा यूनिट लगाई गई है। हिडेन रियर वाइपर और बड़ा रूफ स्पॉइलर गाड़ी को और स्पोर्टी बनाते हैं।
नई Seltos अब दस रंग विकल्प के साथ आती है जिनमें मैग्मा रेड मॉर्निंग हेज और फ्रॉस्ट ब्लू जैसे नए और स्टाइलिश शेड शामिल हैं।
इंटीरियर अब पहले से ज्यादा मॉडर्न और प्रीमियम
अंदर पहुंचते ही आपको सबसे बड़ा बदलाव यह दिखाई देगा कि पूरे केबिन का लेआउट बदल चुका है। नए वीलबेस के कारण रियर सीट पर बैठने वालों को ज्यादा जगह मिलती है और आराम का अनुभव और बढ़ गया है।
डैशबोर्ड अब किआ के नए मॉडलों जैसा हो गया है। इसमें ड्युअल 12.3 इंच का डिस्प्ले सेटअप दिया गया है और नीचे 5 इंच का एसी कंट्रोल डिस्प्ले मिलता है। स्टीयरिंग वील अब EV6 जैसा है और इसमें ड्राइव मोड टॉगल्स भी शामिल हैं।
नई Seltos में प्रीमियम मेश स्टाइल हेडरेस्ट और नई इंटीरियर थीम दी गई है जिससे कार का केबिन पहले से कहीं अधिक आकर्षक लगता है।
फीचर्स की बात करें तो अब कार में वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स मेमोरी फंक्शन वाली पावर्ड ड्राइवर सीट बोस का प्रीमियम साउंड सिस्टम पैनोरमिक सनरूफ 64 कलर एम्बिएंट लाइटिंग हर सीट पर टाइप सी पोर्ट और लेवल 2 एडास का अपडेटेड पैक दिया गया है।
इंजन लाइनअप पहले जैसा ही
किआ ने नई जनरेशन Seltos में इंजन में कोई बदलाव नहीं किया है। इसमें पहले जैसे ही तीन इंजन विकल्प मिलते हैं जिनमें 1.5 लीटर पेट्रोल 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.5 लीटर डीजल शामिल है। ट्रांसमिशन विकल्प भी वही हैं जिनमें एमटी सीवीटी आईएमटी डीसीटी और 6 एटी शामिल हैं। हाइब्रिड इंजन की चर्चा भले ही चल रही थी लेकिन फिलहाल इसे शामिल नहीं किया गया है।
किन कारों से होगी नई Seltos की टक्कर
नई Seltos भारतीय बाज़ार में अपनी लॉन्चिंग के साथ ही कई बड़ी एसयूवी को सीधी चुनौती देगी। इनमें Hyundai Creta Honda Elevate Skoda Kushaq Maruti Victorious MG Astor Toyota Hyryder और Tata Sierra जैसी गाड़ियां शामिल हैं। किआ ने नई Seltos की बुकिंग पहले ही खोल दी है और कीमतों की घोषणा 2 जनवरी 2026 को होगी।
नई जनरेशन Kia Seltos अपने डिज़ाइन फीचर्स और साइज के कारण पहले से कहीं अधिक प्रीमियम और दमदार बन चुकी है। अगर आप एक मॉडर्न टेक से भरी फैमिली एसयूवी की तलाश में हैं तो नई Seltos आपके लिए बेहतरीन विकल्प साबित हो सकती है।
