Sunday, February 23, 2025

बिहारीजी ने बुलाया है, अवश्य ही कोई विशेष कार्य सोच कर रखा होगा मेरे लिए : जिलाधिकारी

मथुरा । नवागत जिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह ने मंगलवार को पदभार संभालते हुए कहा कि एक बार पुनः अपनी व बृजवासियों की सेवा का अवसर प्रदान करने के लिए श्री बांकेबिहारी जी का धन्यवाद देता हूं।

पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि बिहारी जी ने बुलाया है तो अवश्य ही कोई विशेष कार्य सोच कर रखा होगा। वह जो टारगेट देंगे उसे पूरा किया जायेगा। जनपद वासियों के साथ ही धार्मिक नगरी के प्रति श्रद्धाभाव लिए दूर दराज से आने वाले भक्त यहां आकर आनंद की अनुभूति करे, भक्तजनों को बेहतर से बेहतर सुख सुविधा मुहैया कराना उनका मुख्य लक्ष्य होगा।

जन्माष्टमी पर्व को लेकर उन्होंने कहा कि भक्तजनों की आस्था के अनुरूप कार्य किये जायेंगे। श्री कृष्णजन्मोत्सव पर्व को शांति एवं सौहार्द के साथ संपन्न कराया जायेगा। कान्हा का जन्मोत्सव चूंकि यह उनकी जन्मभूमि भी है, इसलिए यहां इस उत्सव का धूमधाम से मनाया जाना लाजिमी है। इसके पश्चात श्री सिंह ने कोषागार पहुंचकर जिलाधिकारी मथुरा के रूप में कार्यभार ग्रहण किया।

श्री सिंह पूर्व में सूडा के निदेशक, जिलाधिकारी लखीमपुर खीरी जैसे विभिन्न पदों पर रह चुके हैं। पदभार ग्रहण करने के पश्चात जिलाधिकारी ने अपने कार्यालय कक्ष में मौजूद अधिकारियों से परिचय प्राप्त किया। उसके पश्चात कलेक्ट्रेट स्थित सभी कार्यालय में जाकर पटल पर मौजूद कर्मचारियों से परिचय लिया। पदभार ग्रहण करने के दौरान नगर आयुक्त अनुनय झा , सयुंक्त मजिस्ट्रेट/ एस डी एम सदर अजय जैन सहित सभी अधिकारियो ने उनसे भेंट की।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,854FansLike
5,486FollowersFollow
143,143SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय