गाजियाबाद। बीजेपी प्रत्याशी संजीव शर्मा ने सदर विधानसभा के चुनाव प्रत्याशी के रूप में विभिन्न स्थानों पर प्रबुद्ध जनों एवं आम जनों से मिलकर अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की।
उन्होंने कहा उपचुनाव की निरस्त को समाप्त करने का सबसे कारगर उपाय मतदाता का सक्रिय होना है इसलिए सभी लोग पहले मतदान फिर जलपान के सूत्र वाक्य के साथ अपना मताधिकार का प्रयोग करें। इसी दौरान गणेश अस्पताल के डायरेक्टर डॉ प्रतीक शर्मा के द्वारा गाजियाबाद शहर विधानसभा प्रत्याशी संजीव शर्मा का स्वागत कार्यक्रम किया गया उसमें उन्होंने आश्वासन दिया कि उनके द्वारा उनके सभी मित्र डॉक्टर के द्वारा भी शहर विधानसभा में बड़ी संख्या में मतदान कराया जाएगा।
बाल्मीकि बस्ती बोझा में कार्यक्रम संयोजक संजयकांत शर्मा अनिल कल्याणी एवं उनकी टीम के द्वारा शहर विधानसभा प्रत्याशी संजीव शर्मा का भव्य स्वागत कराया गया। इस कार्यक्रम में काफी बड़ी संख्या में वाल्मीकि समाज के लोगों ने अपना समर्थन शहर विधानसभा प्रत्याशी को दिया एवं बड़ी संख्या में मतदान करने के लिए आश्वस्त किया।
मालीवाडा के समीप जटवाड़ा में चौधरी सुशील के आवास पर ऐसा ही नजारा दिखाई दिया। जिसमें जाट समाज के सभी महत्वपूर्ण लोगों ने शहर विधानसभा प्रत्याशी का भव्य स्वागत कर अपना समर्थन दिया एवं सुशील चौधरी की माता श्री ने भी संजीव शर्मा का स्वागत करते हुए आशीर्वाद रूपी विजय का वरदान दिया एवं सभी परिवार जनों ने भी उन्हें अपना भरपूर समर्थन का आश्वासन दिया।
प्रताप विहार बी ब्लॉक सेक्टर 11 बैसला फार्म हाउस प्रताप विहार में भी एक मतदान अपील कार्यक्रम संपन्न हुआ।