मुजफ्फरनगर में त्योहारों की तैयारी, DM-SSP ने की पीस कमेटी की बैठक

मुजफ्फरनगर। जिले में आगामी त्योहारों को शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने के उद्देश्य से पीस कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया। यह बैठक जिला पंचायत सभागार में जिलाधिकारी उमेश मिश्रा और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा की संयुक्त अध्यक्षता में संपन्न हुई।
जिलाधिकारी ने उपस्थित अधिकारियों और कमेटी सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि यह महीना धार्मिक दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण है, ऐसे में सभी को एक-दूसरे की भावनाओं का सम्मान करते हुए परंपरागत तरीके से त्योहार मनाने चाहिए। उन्होंने कहा कि नई परंपराएं शुरू करने से बचें और पुरानी परंपराओं का ही पालन किया जाए।
डीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि बिजली, साफ-सफाई, सुरक्षा व्यवस्था और आवागमन मार्गों की मरम्मत जैसे कार्यों को समय रहते पूरा कर लिया जाए। साथ ही जुलूसों को केवल निर्धारित मार्गों से ही निकाला जाए ताकि शांति व्यवस्था बनी रहे।
एसएसपी संजय वर्मा ने कहा कि जिले में पहले भी सभी पर्व शांतिपूर्ण ढंग से मनाए गए हैं और इस बार भी यही परंपरा कायम रहे। उन्होंने सोशल मीडिया पर अफवाहों से बचने की अपील करते हुए कहा कि यदि किसी भी प्रकार की अप्रिय स्थिति बनती है तो तत्काल उच्च अधिकारियों को सूचित किया जाए। सभी थानों को स्थानीय स्तर पर पीस कमेटी की बैठकें आयोजित करने और सतर्कता बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं।
उन्होंने कहा कि त्योहारों के दौरान पर्याप्त पुलिस बल तैनात रहेगा और संवेदनशील क्षेत्रों में विशेष निगरानी की जाएगी।
बैठक में एसपी नगर सत्यनारायण प्रजापत, एसपी ग्रामीण आदित्य बंसल, अपर जिलाधिकारी प्रशासन संजय कुमार सिंह, एडीएम वित्त एवं राजस्व गजेंद्र कुमार, नगर मजिस्ट्रेट पंकज राठौर समेत जिले के अन्य प्रशासनिक अधिकारी और पीस कमेटी के सदस्य मौजूद रहे।