मुजफ्फरनगर एसपी सिटी का 'सिंघम अंदाज': पुलिस की परिभाषा समझाई, 'फिल्मी दिलेरी' पर कसा तंज
मुजफ्फरनगर। जनपद में सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत लोगों को पुलिस की हकीकत और कानून की महत्ता समझाते नजर आ रहे हैं। कार्यक्रम यातायात माह के समापन के दौरान नगर स्थित पुलिस लाइन में आयोजित किया गया था।
“पुलिस आपको रोकेगी भी और आपका इलाज भी करेगी। कोई भी इंस्टीट्यूशन सिस्टम से बड़ा नहीं होता। आप थोड़ी देर के लिए पुलिस को ओवर पावर कर सकते हैं, लेकिन अगले चौराहे पर बच नहीं पाओगे।”
पुलिस और अपराध का हकीकत में अंतर
एसपी ने फिल्मी दुनिया और वास्तविकता के बीच फर्क भी समझाया। उन्होंने कहा कि फिल्मों में पुलिस को नाकारा या अत्यधिक फिल्मी अंदाज में दिखाया जाता है, जबकि हकीकत में पुलिस का कार्यव्यवस्था पूरी तरह अलग होती है।
“अगर पुलिस 10 गोलियां चलाएगी, तो उनमें से 9 मुजरिम के पैर में लगेंगी। यह पुलिस का रिकॉर्ड है। इसलिए कोई गलतफहमी में न रहे।”
उन्होंने उदाहरण देते हुए बताया कि अच्छे इंसान अकेले में कानून का पालन करते हैं, लेकिन ग्रुप में होने पर अक्सर लोग फन मूड में गलतियों की ओर बढ़ जाते हैं।
सिनेमा और म्यूजिक इंडस्ट्री का प्रभाव
एसपी सिटी ने बड़ी स्क्रीन पर गीत “डाइट तेरी क्या जो मारे खून उबला रे…” चलाकर लोगों को फिल्मी दुनिया और वास्तविक पुलिस कार्य की तुलना दिखाई। उन्होंने बताया कि म्यूजिक इंडस्ट्री और फिल्में हकीकत को 360 डिग्री तक बदल देती हैं, जिससे युवा भ्रमित हो जाते हैं।
यातायात नियमों का पालन जरूरी
एसपी ने जनता से अपील की कि हेलमेट और सीट बेल्ट जैसे सुरक्षा नियमों का पालन करें। उन्होंने कहा कि
“किताबों में ज्ञान लिखा है, अखबार में रोज रिपोर्ट आती है। नियमों का पालन करना आपकी सुरक्षा के लिए जरूरी है।”
वीडियो वायरल
एसपी सत्यनारायण प्रजापत का यह सिंघम अंदाज वाला संबोधन सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया है। उनका अंदाज और सीधे शब्दों में कानून और सुरक्षा के बारे में समझाना दर्शकों को बहुत पसंद आया है।
