नंबर प्लेट की जगह “ठेकेदार” लिखा था! वीडियो वायरल होते ही पुलिस का एक्शन
बागपत।
दरअसल, एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ, जिसमें कार चालक ने अपनी गाड़ी की नंबर प्लेट पर नंबर की जगह बड़े अक्षरों में “ठेकेदार” लिख रखा था और सड़कों पर फर्राटा भर रहा था। वीडियो में साफ दिख रहा था कि चालक पूरी तरह से नियमों को दरकिनार करते हुए गाड़ी चला रहा है।
यह कार न केवल ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन कर रही थी, बल्कि आम लोगों को डराने और रौब दिखाने का भी प्रयास कर रही थी। वीडियो वायरल होते ही सोशल मीडिया पर लोग कार चालक की आलोचना करने लगे और सवाल उठाया गया कि “क्या अब कानून से ऊपर ‘ठेकेदार’ हो गया है?”
पुलिस जांच में पता चला कि यह कार मालिक लंबे समय से अपनी गाड़ी पर फर्जी नंबर प्लेट लगाकर घूम रहा था। वायरल वीडियो के बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए कार चालक को पकड़ लिया। इस घटना ने यह साफ कर दिया कि सोशल मीडिया के जरिए जनता की नजरें और सूचना कानून व्यवस्था को सशक्त बना सकती हैं।
