मऊ। घोसी जाते समय समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सड़क हादसे के बाद अपना काफिला रुकवाकर इंसानियत की मिसाल पेश की। स्थानीय लोगों और पीड़ित परिवार द्वारा सड़क पर जाम लगाए जाने के बाद उन्होंने मौके पर पहुंचकर पीड़ितों की समस्याएं सुनी और उन्हें हर संभव मदद का भरोसा दिलाया।
अखिलेश यादव ने जिलाधिकारी से फोन पर संपर्क कर कहा कि सरकार स्तर से पीड़ितों की पूरी सहायता सुनिश्चित की जाए। इसके साथ ही उन्होंने प्रशासन से तेज और संवेदनशील कार्रवाई की मांग की।
इस घटना के बाद क्षेत्र में राजनीतिक माहौल गर्मा गया है। समर्थक इसे अखिलेश यादव के संवेदनशील और जनता से जुड़े नेतृत्व के तौर पर देख रहे हैं, जबकि विपक्ष ने सवाल उठाए हैं। फिलहाल पीड़ित परिवार को मदद मिल गई है, लेकिन सबकी नजर अब प्रशासन और सरकार की ठोस कार्रवाई पर है।