मुज़फ्फरनगर में पुलिस ने एक और 'पटाखा बुलेट' की सीज, ₹16,000 का लगाया जुर्माना
मुजफ्फरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) संजय कुमार वर्मा द्वारा मॉडिफाइड साइलेंसर लगी 'पटाखा बुलेट' बाइकों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत, खतौली कोतवाली पुलिस ने मंगलवार को एक और बुलेट बाइक को सीज कर दिया। बाइक के ऑनर पर मोटर व्हीकल एक्ट के उल्लंघन के आरोप में ₹16,000 का भारी जुर्माना लगाया गया है। पुलिस ने चेतावनी दी है कि ध्वनि प्रदूषण फैलाने वाले वाहनों के खिलाफ यह सख्त अभियान लगातार जारी रहेगा।
जानसठ तिराहे पर चेकिंग के दौरान पकड़ी गई बाइक
यह बुलेट बाइक गांव बुआड़ा थाना खतौली निवासी आशुतोष पुत्र जितेन्द्र की थी। मोटर व्हीकल एक्ट के नियमों का उल्लंघन पाए जाने पर कोतवाल दिनेश चन्द्र बघेल ने तत्काल प्रभाव से बुलेट बाइक को सीज करने का आदेश दिया। इसके साथ ही, ऑनर आशुतोष के विरुद्ध ₹16,000 का जुर्माना भी लगाया गया।
सोमवार को भी लगा था ₹21,707 का रिकॉर्ड जुर्माना
उल्लेखनीय है कि पुलिस का यह अभियान लगातार दूसरे दिन जारी रहा। इससे पहले, सोमवार को भी कोतवाल दिनेश चन्द्र बघेल ने चेकिंग के दौरान एक बुलेट बाइक को पकड़ा था, जिसके मॉडिफाइड साइलेंसर में पटाखे छोड़ने का सिस्टम लगा हुआ था। उस कार्रवाई में ऑनर पर ₹21,707 का रिकॉर्ड जुर्माना ठोका गया था।
अभियान जारी रहेगा: कोतवाल
कोतवाल दिनेश चन्द्र बघेल ने बताया कि यह अभियान मुजफ्फरनगर एसएसपी के स्पष्ट निर्देश पर चलाया जा रहा है। उन्होंने थाना क्षेत्र के सभी बुलेट चालकों को चेतावनी दी कि सड़क पर जहां कहीं भी मोडिफाइड साइलेंसर लगी बुलेट बाइक दिखाई देगी, उसे तुरंत रोककर चेक किया जाएगा। मोडिफाइड साइलेंसर में पटाखा छोड़ने का सिस्टम लगा पाए जाने की स्थिति में वाहन को जब्त (सीज) करने के अलावा ऑनर के विरुद्ध भारी जुर्माना भी लगाया जाएगा, ताकि ध्वनि प्रदूषण और नियमों के उल्लंघन पर लगाम लगाई जा सके।
संबंधित खबरें
लेखक के बारे में
रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !
