मुज़फ्फरनगर में ईडी अधिकारी की पत्नी से ₹65 लाख लूटने वाला आरोपी हरियाणा से गिरफ्तार, खाते में मिला ₹10.82 करोड़ का महा-लेनदेन
मुजफ्फरनगर। साइबर अपराधों पर एक बड़ी कार्रवाई करते हुए, मुजफ्फरनगर साइबर थाना पुलिस ने एक ईडी ( प्रवर्तन निदेशालय) अधिकारी की पत्नी से ट्रेडिंग में मोटा मुनाफा दिलाने का लालच देकर ₹65 लाख की ठगी करने के मामले में एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। हरियाणा के जनपद हिसार के हाँसी निवासी नसीबदीन नामक इस आरोपी को दबोचने के बाद पुलिस हैरान रह गई, क्योंकि कक्षा 9वीं पास और ई-रिक्शा चलाने वाले इस व्यक्ति के खाते में ₹10 करोड़ 82 लाख 62 हजार का चौंका देने वाला ट्रांजेक्शन मिला है। पुलिस पहले ही इस गिरोह के एक अन्य सदस्य अजहर उल्ला को गिरफ्तार कर चुकी है।
टेलीग्राम ग्रुप से जोड़कर दिया था झांसा
गरीबी का फायदा उठाकर जाल में फँसाया
पुलिस जांच में सामने आया कि गिरफ्तार आरोपी नसीबदीन कोरोना काल से पहले हांसी में दुकान चलाता था, जो बंद हो गई थी। इसी दौरान उसकी मुलाकात 'जीवन' नामक एक व्यक्ति से हुई। जीवन ने नसीबदीन को डेढ़ लाख रुपये और आगे भी पैसे देने का लालच देकर उसके बैंक खाते के सभी दस्तावेज (पासबुक, चेक बुक, एटीएम) हासिल कर लिए, जिसका इस्तेमाल ठगी की रकम जमा करने और निकालने के लिए किया गया। एसपी क्राइम ने बताया कि नसीबदीन के खाते में ईडी अधिकारी की पत्नी के खाते से ₹15 लाख जमा हुए थे।
आरोपी के खिलाफ 17 ऑनलाइन शिकायतें, पहले भी जा चुका है जेल
साइबर थाना टीम, जिसमें प्रभारी निरीक्षक सुल्तान सिंह और उप निरीक्षक गौरव चौहान शामिल थे, की जांच में पता चला कि यह आरोपी बड़ा ठग है। इसके खाते से ₹10 करोड़ से अधिक का लेनदेन हुआ है और ठगी के मामलों में इसके खिलाफ पहले से ही 17 ऑनलाइन शिकायतें दर्ज हैं। इतना ही नहीं, नसीबदीन को पहले भी हरियाणा की सोनीपत पुलिस ठगी के मामले में गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। पुलिस ने आरोपी को चालान कर दिया है और अब इस गिरोह के मास्टरमाइंड समेत अन्य सदस्यों का पता लगाने में जुटी है।
पुलिस ने जारी की जनपदवासियों से अपील
इस घटना के बाद मुजफ्फरनगर साइबर सेल ने जनपदवासियों से अपील की है कि वे किसी भी प्रलोभन में आकर अनजान लिंक पर क्लिक न करें और न ही अपना खाता संख्या, पिन, ओटीपी, सीवीवी नंबर आदि किसी के साथ साझा करें। किसी भी साइबर फ्रॉड की स्थिति में तत्काल हेल्पलाइन नंबर 1930 या मुजफ्फरनगर साइबर सेल के नंबर 9454401617 पर संपर्क करने को कहा गया है।
लेखक के बारे में
रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !
