Sunday, February 23, 2025

मुज़फ्फरनगर में भी चला विकास प्राधिकरण का ‘बुलडोजर’, भाजपा और बसपा नेताओं पर एफआईआर, कई बैंकेट हाल भी किये सील

मुजफ्फरनगर -बदले निजाम में मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण ने भी नगर की 26 अवैध कॉलोनियों पर  बुलडोजर चला दिया है, जिसमें मुकदमा भी दर्ज कराया जा रहा है। विकास प्राधिकरण के बुलडोजर की चपेट में भारतीय जनता पार्टी और बहुजन समाज पार्टी के नेताओं समेत कई बड़े चेहरे आये है जिनके विरुद्ध मुकदमें दर्ज कराये जा रहे है। इसके अलावा खतौली में कई बैंकेट हाल भी सीज कर दिए गए है।

मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण ने नगर क्षेत्र में 26 अवैध कॉलोनियों पर शिकंजा कसा है।  जिलाधिकारी अरविंद मलप्पा बंगारी के निर्देश पर मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण के सचिव आदित्य प्रजापति ने शहर के 26 कॉलोनाइजर पर अवैध कॉलोनी काटने पर शिकंजा कस दिया है, जिसमे उनके खिलाफ ध्वस्तीकरण की कार्रवाई तो की ही जा रही है, साथ ही मुकदमे भी दर्ज कराए जा रहे हैं।

विकास प्राधिकरण के सचिव आदित्य प्रजापति ने बताया कि जिनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है, उनमें भारतीय जनता पार्टी के पूर्व सभासद प्रियांशु जैन समेत  शीतल जैन और मांगेराम पाल द्वारा कूकड़ा मंडी के सामने के सामने राजवाहा रोड पर काटी जा रही कॉलोनी शामिल है ,जिसे 4 अगस्त को ध्वस्त किया जाएगा इसके अलावा बहुजन समाज पार्टी के पूर्व विधानसभा प्रत्याशी रहे जिया उर रहमान समेत अजीजुर रहमान, अताउल रहमान की कृष्णा पैलेस के सामने रुड़की रोड पर काटी जा रही अवैध कॉलोनी भी शामिल है, इसको 9 जून को ध्वस्त कर दिया गया है।

श्री प्रजापति ने बताया कि इसके अलावा ग्राम सरवट में बसपा के ही पिछले चुनाव में विधानसभा प्रत्याशी रहे इंतजार अली व दिलशाद अली द्वारा सरवट में काटी जा रही कॉलोनी और सत्तार व मुंतजिर द्वारा कृष्णा बैंकट हॉल के पीछे, हाजी लियाकत व  नवाब द्वारा भी वहीं पर कृष्णा बैंकट हॉल के पीछे, राजेंद्र, कुसुम, विजेंद्र कुमार, सुभाष कुमार, वेद प्रकाश द्वारा ग्राम मुस्तफाबाद, पवन मलिक, यशवीर सिंह, राज कुमार, विनोद कुमार, परमिंदर कुमार, राजबाला और अर्विन कुमार द्वारा पचेंडा रोड पर काटी जा रही अवैध कॉलोनी शामिल है।

इनके अलावा बृजेश कुमार, रविंद्र कुमार, नरेश कुमार द्वारा ग्राम पचेंडा, अरुण कुमार, प्रियंका रावत, रुचि गोयल, रतन सिंह द्वारा श्री जितेंद्र लक्ष्मी एंड कंपनी, पवन मलिक,इंदर रावत, कालूराम व अन्य द्वारा पचेंडा रोड, योगेंद्र बालियान उर्फ योगी बालियान द्वारा ग्राम सिलाजुड्डी, हरिओम पाठक, हाजी सत्तार, बंटी गुप्ता, हाजी खुर्शीद व्मा अमित मान द्वारा ग्राम बझेडी, उदय सिंह पुत्र धूल सिंह द्वारा रजवाहा पटरी पर अवैध कॉलोनी काटी जा रही है।

इसके अलावा सुनील कुमार द्वारा रामपुर में हरियाणा ढाबा और लक्ष्मीनारायण ढाबे के पास, संजय ठाकुर द्वारा पचेंडा रोड शराब ठेके के पीछे, सतीश बालियान, मोहम्मद गयूर, इरशाद, दिलशाद, रहमान, व सुनीजा द्वारा सरवट में अंकित विहार, में त्यागी चौक के पास, निसार,आकिल, अंकित बंसल द्वारा मुस्तफाबाद रोड ,अंकित बंसल द्वारा भोपा रोड पर  गंदे नाले के पास, अब्दुल शकूर द्वारा ग्राम खांजापुर चरथावल रोड, अंसार अहमद पुत्र इस्माइल,शारिक व नदीम, जुनैद,  द्वारा चरथावल रोड, अर्जुन कुमार व सुशील कुमार द्वारा चरथावल रोड ,राजेंद्र सिंह ठाकुर, कमल प्रधान द्वारा सम्राट इंटरप्राइजेज के सामने, राजवीर सिंह, नीरज ठाकुर द्वारा मिमलाना रोड, सुरेंद्र, पुष्पेंद्र, सुधीर, निशांत, महेंद्र द्वारा शहाबुद्दीनपुर, मेहराजुद्दीन द्वारा इंजीनियर फैक्ट्री के सामने रुड़की रोड  द्वारा  अलग-अलग स्थानों पर अवैध कालोनी काटी जा रही है।

उन्होंने बताया कि जिलाधिकारी और मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अरविंद मलप्पा बंगारी  के निर्देश पर इन सभी को ध्वस्तीकरण  के नोटिस दे दिए गए हैं, जिनमें से कुछ का ध्वस्तीकरण कर दिया गया है तथा शेष का आने वाले दिनों में कर दिया जाएगा।

उन्होंने बताया कि इन सभी अवैध अवैध कॉलोनी काटने वाले कॉलोनाइजर  के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को भी पत्र भेज दिया गया है, इन के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करा के प्रभावी कार्रवाई कराई जाएगी।

उन्होंने बताया इसके अलावा खतौली क्षेत्र में ओमपाल सिंह द्वारा ग्राम भायंगी, किशनपाल द्वारा ग्राम भंगेला, अंकित कुमार द्वारा ग्राम टबीटा रोड, रविंदर, देवेंद्र पुत्र सदाराम द्वारा हरबंस लाल डिग्री कॉलेज के सामने, श्रीमती मुबसरा  द्वारा तहसील रोड खतौली पर किया जा रहा अवैध निर्माण धवस्त कर दिया गया है।

इसके अलावा संजीव कुमार द्वारा मीरापुर रोड खतौली में संचालित श्रावणी बैंकट हॉल, अतर कली पत्नी हरेंद्र पाल द्वारा ग्राम सरकारी अस्पताल के सामने खतौली में निर्मित गणेश गार्डन बैंकेट हाल को सीज कर दिया गया है।

संजय चौहान द्वारा नहर पटरी मार्ग खतौली पर अवैध व्यवसायिक निर्माण, अहसान निकट पीएनबी खतौली द्वारा व्यवसायिक अवैध निर्माण, अभिषेक वत्स द्वारा ग्राम भायंगी में शैक्षिक अवैध निर्माण किए गए हैं ,विकास प्राधिकरण ने इन सभी को भी सीज कर दिया है। उन्होंने बताया कि इन सभी के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई भी की जा रही है और मुकदमा दर्ज कर अवैध निर्माण कराने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,854FansLike
5,486FollowersFollow
143,143SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय