गाजियाबाद। मोदीनगर के पास दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर भोजपुर टोल प्लाजा के समीप सुबह करीब पांच नियंत्रित टूरिस्ट बस डीएमई की रेलिंग तोड़ते हुए नीचे लटकी गई। गनीमत रही कि बस नीचे नहीं गिरी वरना बड़ा हादसा हो सकता था। चालक सहित दो यात्री घायल हो गए। हादसे के दौरान एक्सप्रेसवे पर जाम की स्थिति बन गई। पेट्रोलिंग टीम ने क्षतिग्रस्त बस को मौके से हटवाकर यातायात सामान्य कराया।
एक्सप्रेसवे की पेट्रोलिंग टीम ने बताया कि बुलंदशहर निवासी चालक नफीस सुबह टूरिस्ट बस हरिद्वार से दिल्ली की तरफ लेकर जा रहा था।। बस में लगभग 22 यात्री सवार थे। बस दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे के पलौता गांव से आगे पहुंची तभी किसी अज्ञात वाहन ने तेज ब्रेक लगा दिए। चालक बस से नियंत्रण खो बैठा और बस बेकाबू होकर रेलिंग तोड़ते हुए नीचे लटक गिई। हादसे के बाद एक्सप्रेसवे पर जाम लगाना शुरू हो गया। सूचना के बाद पहुंची पेट्रोलिंग टीम ने बस में फंसे यात्रियों को किसी तरह बाहर निकाला।
हादसे में चालक नफीस और हरिद्वार निवासी महिला यात्री मुकेश भंडारी घायल हो गई। उन्हें एंबुलेंस की मदद से अस्पताल भेजा गया। बता दें कि लगभग दस माह पूर्व सितंबर 2023 में दिल्ली से मेरठ की तरफ जा रही रोडवेज बस चितौड़ा गांव के पास रेलिंग तोड़कर 15 फुट नीचे गिर गई थी। हादसे में 25 यात्री घायल हो गए थे। एसीपी ज्ञानप्रकाश राय ने बताया कि अभी तक घटना की तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। बस के दस्तावेज चेक किए जा रहे हैं, अगर कोई खामी पाई गई तो नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।