विदेशी पूंजी निकासी और बैंकिंग शेयरों में कमजोरी के चलते बाजार में शुरुआती कारोबार में गिरावट, निवेशकों में चिंता की लहर

The Bonus Market Updates: विदेशी पूंजी की निरंतर निकासी और बैंकिंग शेयरों में कमजोरी के कारण भारतीय शेयर बाजार में शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में गिरावट देखने को मिली। बीएसई सेंसेक्स 30 शेयरों वाला इंडेक्स 299.17 अंक गिरकर 80,684.14 अंक पर आ गया, जबकि 50 शेयरों वाला एनएसई निफ्टी 76.75 अंक की गिरावट के साथ 24,759.55 अंक पर बंद हुआ।
पिछले कारोबार की तुलना
सेंसेक्स कंपनियों का प्रदर्शन
सेंसेक्स में महिंद्रा एंड महिंद्रा, बजाज फिनसर्व, अल्ट्राटेक सीमेंट, एचडीएफसी बैंक, बजाज फाइनेंस, ट्रेंट, आईसीआईसीआई बैंक और मारुति प्रमुख नुकसान में रहे। वहीं, टाटा स्टील, एक्सिस बैंक, टाटा मोटर्स और भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लाभ में रहे।
विदेशी बाजारों का हाल
एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कोस्पी और जापान का निक्केई 225 तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं, जबकि हांगकांग का हैंग सेंग इंडेक्स गिरावट में है। अमेरिकी बाजार गुरुवार को मजबूती के साथ बंद हुए, जिससे वैश्विक बाजार का मिश्रित रुख देखने को मिला।
निवेशकों को बिकवाली का मौका
जियोजित इन्वेस्टमेंट्स लिमिटेड के मुख्य निवेश रणनीतिकार वीके विजयकुमार ने कहा कि मौजूदा बाजार ढांचा विदेशी निवेशकों को आक्रामक रूप से बिकवाली का अवसर दे रहा है। क्रेडिट ग्रोथ को बढ़ावा देने के लिए केंद्रीय बैंक की पहल सकारात्मक असर डाल सकती है, लेकिन एफआईआई की लगातार बिकवाली के चलते यह रफ्तार लंबे समय तक टिके रहने की संभावना कम है।
ब्रेंट क्रूड का भाव और एफआईआई/डीआईआई का हाल
वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.59 प्रतिशत बढ़कर 64.49 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। एक्सचेंज आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने बुधवार को 1,605.20 करोड़ रुपये के शेयर बेचे, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने 2,916.14 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। महात्मा गांधी जयंती और दशहरा के अवसर पर गुरुवार को बाजार बंद रहा।