नोएडा। थाना बिसरख क्षेत्र के शाहबेरी गांव में अवैध रूप से मकान बनाने का काम जारी है। इस मामले में ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सहायक प्रबंधक ने करीब 25 लोग खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। शाहबेरी गांव में एक इमारत भर-भराकर वर्ष 2018 मे गिर गई थी, जिसमें 9 लोगों की मौत हो गई थी तथा दर्जनों लोग घायल हुए थे। उसके बाद शाहबेरी में निर्माण को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार और ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण सख्त हुए थे। लेकिन इसके बावजूद भी वहां पर अवैध रूप से निर्माण चल रहा है।
पुलिस आयुक्त श्रीमती लक्ष्मी सिंह के मीडिया प्रभारी ने बताया कि ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण वर्क सर्कल-प्रथम के सहायक प्रबंधक ने थाना बिसरख में समीर, राजेश कुमार भारद्वाज, जगबीर सिंह कसाना, यासीन, कपिल अरोड़ा, सहरियार खान, वैभव मिश्रा, अस्मत खान, शिवकुमार बंसल, तालिब हुसैन, श्रीमती दीप्ति मिश्रा को नामित करते हुए मुकदमा दर्ज करवाया है कि ये लोग शाहबेरी गांव के विभिन्न खसरों में अवैध रूप से निर्माण कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के बिना अनुमति के अवैध भवन निर्माण, बाउंड्री वॉल तथा टीन सेट इत्यादि डालकर ये लोग जमीन पर कब्जा कर रहे हैं। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की टीम बार-बार काम रूकवाती है लेकिन ये लोग चुपके-चुपके अवैध रूप से निर्माण कार्य कर रहे हैं।
उन्होंने बताया कि सहायक प्रबंधक वर्क सर्कल एक ने एक अन्य मामले में सगुवा, कबीर, मुजाहिद हुसैन खान, संतोष चैधरी ,शशांक चैधरी, निशांत कुमार, प्रशांत कुमार, श्रीमती मंगेश, राजपाल सिंह, शिवराज सिंह, जिले सिंह, आसाराम, मनीष तथा संदीप को नामित करते हुए मुकदमा दर्ज करवाया है। उन्होंने बताया कि पीड़ित के अनुसार यह लोग भी ग्राम शाहबेरी के विभिन्न खसरों पर ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण के बिना अनुमति के अवैध रूप से निर्माण कर रहे हैं। मीडिया प्रभारी ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।