कानपुर। कानपुर में एक ही थाने के 5 दरोगाओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। इन पांचों के खिलाफ चौकी इंचार्ज आलोक की तहरीर पर आईपीसी की धारा-409 के तहत एफआईआर दर्ज की गई है।
बताया जा रहा है कि थाने से चोरी-लूट जैसे संगीन मामलों की दो केस डायरियां गायब होने के बाद पनकी इंडस्ट्रियल एरिया चौकी इंचार्ज इंजार्च ने इन पांच दरोगाओं के खिलाफ धारा 409 के तहत मुकदमा दर्ज कराया है। डीसीपी पश्चिम के आदेश पर यह कार्रवाई की गई है। साथ ही मामले की जांच एसीपी को सौंपी गई है।
एडीसीपी लाखन यादव ने मामलें कि जानकारी देते हुए बताया कि पनकी इंडस्ट्रियल एरिया चौकी इंचार्ज दरोगा आलोक तिवारी को 28 अप्रैल को दो पुराने मामले क्राइम नंबर-189/2016 बाइक चोरी और दूसरा क्राइम नंबर – 175/2017 लूट और मारपीट के मामले की दोबारा जांच के लिए कोर्ट के आदेश पर सौंपा गया था। आलोक ने बताया कि उन्होंने जांच शुरू की तो पनकी थाना, एसीपी कार्यालय और कोर्ट में काफी खोजबीन के बाद भी मामलों की केस डायरी नहीं मिली। जिसके बाद डीसीपी ने मामले की जांच पड़ताल एसीपी को सौंपी थी। एसीपी की जांच में पनकी थाने में तैनात रहे पांच दरोगा दोषी पाए गए।