Wednesday, April 16, 2025

मेरठ में सीसीएसयू सीनेट बैठक में विधायकों की भागीदारी से बढ़ा उत्साह

मेरठ। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय, मेरठ में मंगलवार को आयोजित सीनेट की बैठक सिर्फ एक औपचारिक नहीं रही, यह बन गई विश्वविद्यालय की प्रगति, नवाचार और सहयोग की प्रेरणास्रोत कहानी। शासन द्वारा नामित नए सीनेट सदस्य, सरधना विधायक अतुल प्रधान और अनूपशहर विधायक संजय शर्मा के आगमन से बैठक में उत्साह का संचार हुआ। कुलपति प्रोफेसर संगीता शुक्ला ने दोनों विधायकों का पारंपरिक स्वागत करते हुए पुष्पगुच्छ और अंगवस्त्र भेंट किए।

 

यूपी में चार डीएम कार्यालयों को बम से उड़ाने की मिली धमकी, छानबीन में नहीं मिला काेई विस्फोटक

 

उन्होंने विश्वविद्यालय की उपलब्धियों का एक संक्षिप्त लेकिन प्रभावशाली परिचय प्रस्तुत किया, जिसने सभी उपस्थित सदस्यों को गर्व से भर दिया। इसके बाद शोध निदेशक प्रो. वीरपाल सिंह ने पॉवर प्वाइंट प्रेजेंटेशन के जरिए विश्वविद्यालय की शैक्षणिक और शोध संबंधी उपलब्धियों की झलक पेश की।

 

यूपी में बीजेपी की फायर ब्रांड नेत्री ऋचा राजपूत को नहीं मिला सरकारी अस्पताल में ईलाज, ट्वीट कर दिया तो मच गया हंगामा !

 

उन्होंने एनआईआरएफ रैंकिंग से लेकर पेटेंट्स, अंतरराष्ट्रीय साझेदारियों और नई शिक्षा नीति के क्रियान्वयन तक की विस्तारपूर्वक जानकारी दी। विशेष ध्यान आकर्षित किया विश्वविद्यालय के नवाचार केंद्र और डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर पर, जो आधुनिक शिक्षा की रीढ़ बनते जा रहे हैं। विधायकों ने न सिर्फ प्रस्तुति की सराहना की, बल्कि यह आश्वासन भी दिया कि वे शासन स्तर पर विश्वविद्यालय की हर आवश्यक मांग और विकास कार्यों के लिए पूर्ण सहयोग देंगे।

 

 

शाहनवाज राणा पर बेटे समेत लगी गैंगस्टर, समधी पूर्व विधायक मौहम्मद गाजी भी फंसे, पुलिस ने किया नोटिस जारी

उनका यह समर्थन सीसीएसयू के लिए एक नई ऊर्जा का संचार करता है। बैठक का समापन धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ, जिसमें विश्वविद्यालय प्रशासन ने दोनों जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति को “ऐतिहासिक और प्रेरणादायक” बताया। इस अवसर पर कुलपति टीम के साथ विश्वविद्यालय के कई वरिष्ठ अधिकारी और प्राध्यापकगण मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें :  वाराणसी में 19 साल की लड़की से गैंगरेप मामले में बड़ा एक्शन, डीसीपी वरुणा को हटाया गया
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय