सहारनपुर। बसपा सांसद हाजी फजलुर्रहमान के भतीजे से 15 लाख रुपये की रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है। सांसद के पास नौकरी करने वाले युवक की शिकायत पर जनकपुरी थाना पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।
पुलिस ने एक आरोपी को भी हिरासत में ले लिया है। जिससे पूछताछ की जा रही है।सांसद हाजी फजलुर्रहमान के नौकर सलीम की तरफ से दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि 31 अगस्त को थाना कुतुबशेर की नदीम काॅलोनी निवासी फरमान तथा सलमान सांसद के भाई के लिंक रोड स्थित आवास पर पहुंचे थे।
आरोपियों ने मीट फैक्टरी चलाने वाले सांसद के भतीजे मोनिस से कहा कि इसमें ढेरों अनियमितता हैं और इसकी ऑनलाइन शिकायत की गई है। यदि फैक्टरी चलानी है तो कुछ खर्च करना होगा, नहीं तो वह फैक्टरी को बंद करवा देंगे। आरोपियों ने मोनिस से 15 लाख रुपये की मांग की और न देने पर परिणाम भुगतने की धमकी दी।
बता दें कि सांसद की गागलहेड़ी थाना क्षेत्र के गांव हरोड़ा में मीट फैक्टरी है। मामले की शिकायत की गई थी, जिसके बाद पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में ले लिया। जो वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के कार्यालय पर आया हुआ था।