Monday, December 23, 2024

सीडीओ ने एकमुश्त समाधान योजना के प्रचार-प्रसार के संबंध में की बैठक

मेरठ। आज विकास भवन सभागार में सीडीओ नुपूर गोयल की अध्यक्षता में उप्र पावर कारपोरेशन की ओर से 08 नवम्बर से 31 दिसम्बर 2023 तक एकमुश्त समाधान योजना के प्रचार-प्रसार के संबंध में बैठक हुई।

बैठक में अधिशासी अभियंता द्वारा बताया गया कि रू0 दो हजार से अधिक के बडे बकायेदारों को विद्युत सरचार्ज जमा करने में छूट दी जाएगी। योजना तीन चरणों में होगी। पहला चरण 08 नवम्बर से 30 नवम्बर, द्वितीय चरण 01 दिसम्बर से 15 दिसम्बर तथा तृतीय चरण 16 दिसम्बर से 31 दिसम्बर 2023 तक चलेगा। योजना के तहत समस्त विद्युत भार घरेलू, वाणिज्यिक, निजी संस्थान, निजी नलकूप और औद्योगिक उपभोक्ताओं को सरचार्ज की राशि पर अधिकतम 100 प्रतिशत की छूट दी जायेगी। उन्होंने बताया कि योजना में आवेदन के लिए गांव में कैंप लगाए जाएंगे।

उपभोक्ता स्वयं वेबसाईट uppcl.org पर आनलाईन पंजीकरण कर सीएसएसी/बिजली केन्द्र पर बिल भुगतान कर सकते हैं।

सीडीओ द्वारा योजना के प्रचार प्रसार हेतु समस्त ईओ, बीडीओ को निर्देशित किया तथा विद्युत विभाग के अधिकारी को बकायेदारों की ग्रामवार सूची बनाकर ग्राम प्रधानों को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। इस अवसर पर ईओ, बीडीओ, ग्राम प्रधान सहित विद्युत विभाग के संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,303FansLike
5,477FollowersFollow
135,704SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय