Saturday, February 8, 2025

मुजफ्फरनगर में दिल्ली में बीजेपी की प्रचंड जीत का जश्न, शिव चौक पर आतिशबाजी और नारेबाजी

 

मुजफ्फरनगर। दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी की ऐतिहासिक जीत के बाद पूरे प्रदेश में जश्न का माहौल है। इसी कड़ी में मुजफ्फरनगर में भी बीजेपी कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने जमकर जश्न मनाया। शिव चौक पर पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने एकत्र होकर पटाखे फोड़े और मिठाइयां बांटी। इस मौके पर योगी-मोदी के समर्थन में जोरदार नारेबाजी की गई।

मुजफ्फरनगर: सिकरी गांव में पड़ोसी की छत पर कबूतर पकड़ने गये युवक को मारपीट कर किया घायल

उत्तर प्रदेश सरकार में राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल भी इस जश्न में शामिल हुए। उन्होंने शिव चौक पर पहुंचकर पूजा-अर्चना की और कार्यकर्ताओं के साथ मिठाई बांटी। इस दौरान उन्होंने कहा कि दिल्ली की जनता ने अरविंद केजरीवाल और उनकी नीतियों को सिरे से नकार दिया है।

मुजफ्फरनगर में एसडीएम ने कराई 2.5 बीघा ज़मीन कब्जा मुक्त,तालाब की थी भूमि

दिल्ली में कांग्रेस की करारी हार पर कपिल देव अग्रवाल ने राहुल गांधी पर भी तीखा कटाक्ष किया। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने दिल्ली में जीत का दावा किया था, लेकिन कांग्रेस खाता भी नहीं खोल पाई। अब उन्हें समझ जाना चाहिए कि देश उनकी नीतियों को पूरी तरह से खारिज कर चुका है।” उन्होंने यहां तक कहा कि “राहुल गांधी के अंदर विदेशी खून है, उन्हें वापस इटली स्वदेश लौट जाना चाहिए।”

मुज़फ्फरनगर में स्पोर्ट्स स्टेडियम का होगा जीर्णोद्धार, 8.56 करोड़ रुपये की मिली मंजूरी

कपिल देव अग्रवाल ने आम आदमी पार्टी की हार को जनता का गुस्सा बताया। उन्होंने कहा कि”दिल्ली की जनता ने झूठे वादों और फ्री की राजनीति को नकार दिया है। बीजेपी सरकार अब दिल्ली में भी विकास को नई ऊंचाइयों तक ले जाएगी।”

 

कपिल देव अग्रवाल ने बताया कि उन्होंने दिल्ली चुनाव में भी प्रचार किया था और जनता ने बीजेपी को भरपूर समर्थन दिया। अब दिल्ली में भी मोदी-योगी के नेतृत्व में विकास की गंगा बहेगी।

 

शिव चौक पर हुए इस जश्न में बीजेपी के कई स्थानीय नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे। आतिशबाजी के साथ-साथ ढोल-नगाड़ों की धुन पर कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की और दिल्ली में बीजेपी की बंपर जीत पर खुशी जताई।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,854FansLike
5,486FollowersFollow
143,143SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय