चरथावल। साइड को लेकर हुए विवाद को तूल देने व फर्जी नामजदगी के मामले की क्षेत्र के अमन प्रिय लोग बड़ी निंदा कर रहे हैं। यह कहावत देते नजर आ रहे है की चरथावल क्षेत्र वह क्षेत्र है जिसके भाईचारे व मुहब्बत की मिशाल दी जाती है इस क्षेत्र मे आज तक भी कोइ घटना ऐसी परवान नही चढ़ पायी है, जिससे क्षेत्र की साख पर कोइ सवाल लग सके अगर किसी समाज के युवा वर्ग ने कोइ घटना कभी गुस्से मे आकर कुछ देर के लिए घटित भी हो गयी, तो वह घटना अगले पल वहीं की वहीं खत्म हो गयी।
इस क्षेत्र के भाईचारे और सौहार्द की मिशाल दूर दूर तक दी जाती है। चेयरमेन मास्टर इस्लाम द्वारा जहाँ अपने पहले कार्यकाल मे भी हिन्दू मुस्लिम एकता के लिए अनेको कार्य किए गए थे, वहीं मास्टर इस्लाम द्वारा भाईचारे बनाने मे सबसे बड़ी भूमिका अनेको बार निभाई गयी है, जिसका फलस्वरूप चेयरमेन मास्टर इस्लाम अपने समाज के साथ साथ अपने समाजो के भी चहेते है कुछ तत्व उनकी लोकप्रियता को बर्दाश्त नही कर रहे है और ऐसे कार्यों को अंजाम दे रहे है।
मुज़फ्फरनगर में डेयरी संचालक की हत्या में पूरे परिवार को उम्रकैद, 10 हज़ार का जुर्माना भी लगाया
जबकि चेयरमेन खुद थाने के बाहर मोटरसाईकिल पर सवार होकर जा रहे थे चेयरमेन का झगड़ा करने वालों से दूर दूर तक का भी वास्ता नही है और न ही वह किसी झगड़े मे आज तक शामिल रहे है। क्षेत्र के दर्जनों से भी अधिक गांव के जिम्मेदार व्यक्तियों ने कहा की वह अपने क्षेत्र को मुहब्बत का युही चमन बने रहने देंगे और झूठी किसी भी प्रकार की घटना को परवान नही चढ़ने देंगे और अपने क्षेत्र मे युही भाईचारे को और मजबूत करेंगे और आपस मे एक दूसरे के छोटे बड़े भाई की तरह रहते रहेंगे और अमन प्रिय लोग भावी पीढ़ी को किसी भी मुश्किलों का सामना नही करने देंगे और चेयरमेन के साथ भाईचारे के कार्यों मे युही कंधे से कंधा मिलाकर चलेंगे और किसी को भी फर्जी मामले मे उत्पीड़न नही होने देंगे।