सहारनपुर। आगामी ईद एवं रामनवमी पर्व के अवसर पर शान्ति व्यवस्था बनाये रखने के दृष्टिगत जिलाधिकारी/नियन्त्रक, नागरिक सुरक्षा मनीष बंसल की अध्यक्षता में नागरिक सुरक्षा पदाधिकारियों की बैठक आयोजित की गई।जिलाधिकारी/नियन्त्रक मनीष बंसल द्वारा नागरिक सुरक्षा वार्डनों की भर्ती एवं कार्यशैली के बारे में जानकारी ली गयी। नागरिक सुरक्षा वार्डनों द्वारा विभिन्न अवसरों पर किये गये सहयोग के लिये सराहना की गयी। पूर्व के अनुभव के आधार पर शान्ति व्यवस्था बनाये रखने के सम्बन्ध में नागरिक सुरक्षा के वार्डनों से सुझाव प्राप्त किये गये तथा नगर की महत्वपूर्ण मस्जिदों एवं ईदगाह पर शान्ति व्यवस्था बनाये रखने में सहयोग के लिये निर्देश दिये गये।
https://royalbulletin.in/proposal-for-change-of-development-work-of-25-crores-passed-in-muzaffarnagar-district-panchayat-board-meeting/316368
अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) डा0 अर्चना द्विवेदी द्वारा कहा गया कि नागरिक सुरक्षा के वार्डन प्रत्येक पर्व एवं शोभा यात्राओं के दौरान अपना महत्वपूर्ण सहयोग पुलिस-प्रशासन को प्रदान करते है और भविष्य में करते रहेंगे। पुलिस अधीक्षक नगर व्योम बिन्दल ने नागरिक सुरक्षा वार्डनों के द्वारा होली एवं रमजान माह में शान्ति व्यवस्था बनाये रखने में किये गये सहयोग सराहना की तथा अपने स्तर से नागरिक सुरक्षा वार्डनों की समस्याओं के निराकरण का आश्वासन दिया गया। उप नियन्त्रक कश्मीर सिंह ने बताया कि जिलाधिकारी से प्राप्त निर्देशों के क्रम में ईद उल फित्तर के अवसर पर नवाज के दौरान शान्ति व्यवस्था में सहयोग के दृष्टिगत नागरिक सुरक्षा वार्डनों की डयूटी लगायी गयी है।
https://royalbulletin.in/jayant-chaudhary-meeting-with-kapil-dev-aggarwal-discussed-on-the-status-of-work-development-and-education/316641
नागरिक सुरक्षा के वार्डन सभी धार्मिक पर्वो एवं जुलूसों के दौरान डयूटी के दौरान अपना सहयोग प्रदान करते है तथा भविष्य में भी करते रहेंगे। चीफ वार्डन राजेश कुमार जैन ने जिलाधिकारी/नियन्त्रक महोदय को वार्डन द्वारा पूर्व में किये गये सहयोग के बारे में जानकारी दी। बताया कि नागरिक सुरक्षा के वार्डन बिना किसी वेतन के निष्काम सेवा भाव से सभी पर्वो पर डयूटी देकर अपना सहयोग प्रदान करते है। राजेश कुमार जैन द्वारा सभी वार्डनों की तरफ से आश्वासन दिया गया कि हम सभी सिविल डिफेंस के प्रति तन-मन-धन से समर्पित है। उच्चाधिकारियों द्वारा सौंपे गये समस्त दायित्व का निवर्हन पूर्ण निष्ठा एवं लगन से किया जायेगा। इनके द्वारा वार्डनों की समस्याओं के बारे में ही जिलाधिकारी को अवगत कराया गया। बैठक में नागरिक सुरक्षा के वार्डनों के साथ साथ ट्रैफिक चीफ वार्डन रमेश दुघेरा अपनी टीम के साथ उपस्थित रहे।