Monday, April 14, 2025

आनंद विहार आग : घटनास्थल पर पहुंची सीएम रेखा गुप्ता, मृतकों के परिवारों को मुआवजे की घोषणा

नई दिल्ली। दिल्ली के आनंद विहार में सोमवार रात आग लगने से तीन लोगों की मौत हो गई। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने घटनास्थल का दौरा किया। उन्होंने घटनास्थल पर मौजूद लोगों से बात की, घटना के बारे में जानकारी ली और मृतकों के परिवारों को आर्थिक सहायता देने की घोषणा की।

मुज़फ्फरनगर में डुंडी घाट पर पुल बनवाने के प्रयासों मे जुटे जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. वीरपाल निर्वाल

 

 

 

मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने आग लगने से मरने वालों के परिवारों को 10-10 लाख रुपये मुआवजे के तौर पर देने की घोषणा की। उन्होंने मृतकों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की और आग लगने की घटना पर दुख जताया। दिल्ली के आनंद विहार इलाके में झुग्गी-झोपड़ी में आग लगने से तीन लोगों की जलकर मौत हो गई थी। यह घटना सोमवार रात की बताई जा रही है, जहां करीब दो बजे आग लग गई। यह झुग्गी डीडीए की खाली जमीन पर बनी हुई थी। चश्मदीद नितिन ने बताया कि उसे रात में करीब दो बजे आग लगने की खबर मिली, जिसके बाद झुग्गी छोड़कर वह भाग गए।

 

मुज़फ्फरनगर में शांति समिति की बैठक में फैसला- जुमे की नमाज दोपहर ढाई बजे पढ़ने को तैयार है मुस्लिम !

 

उन्होंने बताया कि उनके तीन साथी भी उसी झुग्गी में रहते थे और उन्हें लगा कि वे तीनों भी अपनी जान बचाकर बाहर निकल गए हैं, लेकिन वे तीनों बाहर नहीं निकल पाए थे और आग लगने से तीनों की जलकर मौत हो गई। नितिन ने बताया कि झुग्गी में बिजली नहीं थी, जिस वजह से डीजल लैंप जलाया जा रहा था, जिससे आग लग गई। आग लगने के दौरान गैस सिलेंडर में विस्फोट हो गया, जिससे आग और भड़क गई। आग बुझाने के लिए दमकल की गाड़ियां बुलाई गईं और आग पर काबू पाया गया। इसके बाद फायर ब्रिगेड, क्राइम टीम और फॉरेंसिक विशेषज्ञों ने इलाके का निरीक्षण किया। पुलिस ने घटना में जिंदा बचे नितिन सिंह और मृतकों के परिजनों के बयान दर्ज किए हैं। नितिन ने बताया कि भागने के दौरान जब वह दीवार से कूद रहा था, तब उसके पैर में आंशिक रूप से चोट लग गई। मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवा दिया गया और पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी।

यह भी पढ़ें :  हिंसाग्रस्त मुर्शिदाबाद में अर्द्धसैनिक बलों ने रातभर चलाया तलाशी अभियान, हिंसा में तीन की मौत, 138 गिरफ्तार
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय