Wednesday, April 23, 2025

शत्रु संपत्तियों पर बनेगी गौशाला और चारागाह, प्रस्ताव उप्र शासन को भेजा, केंद्र से आएगी मंजूरी

मुरादाबाद । मुरादाबाद जिले की शत्रु संपत्तियों पर गोशाला और चारागाह बनाने की तैयारी तेज हो गई है। जिला प्रशासन ने इसका प्रस्ताव उत्तर प्रदेश शासन को भेज दिया है। केंद्र सरकार की सहमति मिलने पर जमीन पशु पालन विभाग को दी जाएगी।

हाथरस में भगदड़ में 121 की मौत पर DM-SSP के हलफनामे हाईकोर्ट में पेश, आरोपी की जमानत मंजूर

मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. अनिल कंसल ने बुधवार को बताया कि केंद्र सरकार ने शत्रु संपत्तियों के संबंध में विवरण मांगा था। इस मामले में जिला प्रशासन की तरफ से चारागाह और गौशाला बनाने के मामले में एक प्रस्ताव शासन को भेजा गया है।

[irp cats=”24”]

मुजफ्फरनगर में पंजाब नेशनल बैंक के खिलाफ एक और मुकदमा दर्ज, दो मैनेजर नामजद, की थी करोड़ों की धोखाधड़ी

जिले में अलग-अलग स्थानों पर 194 शत्रु संपत्तियां मौजूद हैं। बुधबाजार रेलवे स्टेशन रोड पर 19 दुकानें शत्रु संपत्ति की हैं। इसके अलावा जीएमडी रोड स्थित कुटिया वाली गली में भी शत्रु संपत्ति है। शत्रु संपत्ति विभाग के अभिरक्षक पर्यवेक्षक प्रशांत कुमार के नेतृत्व में दो सदस्यीय टीम ने फरवरी-2024 में स्टेशन रोड बुधबाजार स्थित 19 दुकानों का निरीक्षण किया था।

मुजफ्फरनगर में कड़ाके की ठंड को देखते हुए डीएम ने स्कूलों में तीन दिन का अवकाश किया घोषित

पूछताछ के दौरान जिले के अधिकारियों ने बताया कि बुध बाजार की आठ दुकानों का किराया सरकार वसूलती है लेकिन अन्य दुकानों की फाइलें अभी डीएम कार्यालय में लंबित हैं। शहरी संपत्ति के मामले में विवाद कायम है। मुख्य पशु चिकित्साधिकारी ने आगे बताया कि शहरी संपत्ति को हथियाने के लिए एक दशक पहले सरकारी रिकॉर्ड भी फाड़कर गायब कर दिए गए थे। इस मामले में जिला प्रशासन ने केस दर्ज कराया था। जांच में कुछ कर्मचारियों के नाम सामने आए थे।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय