सहारनपुर। रिश्तेदारी में आए भगवानपुर के गांव खानपुर निवासी शिवांग (19) पुत्र पिंटू की बाइक पेड़ से टकराने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
[irp cats=”24”]
शिवांग क्षेत्र के गांव पुंडेन में अपनी रिश्तेदारी में आया हुआ था। वह अपनी बाइक से अपने घर लौट रहा था। जैसे ही वह माली गांव के निकट पहुंचा तो उसकी बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खडे पेड़ से जा टकराई। टक्कर इतनी जबरदस्ती थी कि उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है।