नोएडा । ग्रेटर नोएडा के दनकौर क्षेत्र के डूंगरपुर रीलका गांव में 90 वर्षीय एक महिला की मौत के बाद श्मशान भूमि की मांग को लेकर मृतका के शव के साथ धरने पर बैठे सपेरा समुदाय के लोग की मांग आज पूरी हो गई। यमुना विकास प्राधिकरण ने किसान एकता महासंघ के हस्तक्षेप पर 22 सौ मीटर जमीन श्मशान घाट के चिंहित कर दिया है।
जानकारी के अनुसार 14 सितंबर को एक 90 वर्षीय महिला धनवंती पत्नी बिच्छू नाथ की रविवार को मृत्यु हो गई। महिला की मौत के बाद सपेरा समुदाय ने निर्णय लिया जब तक शव दफनाने के लिए प्राधिकरण द्वारा जगह चिन्हित नहीं कर दी जाती है तब तक वे इस महिला का शव नहीं दफनाया जाएगा। इससे पहले भी पूर्व में कई बार सपेरा समुदाय शव रखकर धरना- प्रदर्शन कर कब्रिस्तान की मांग कर चुका था।
सोमवार को किसान एकता महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष रमेश कसाना को जब इसकी जानकारी हुई तो उन्होंने फोन कर अधिकारियों को सूचित किया। सूचना मिलने पर दनकौर थाना प्रभारी ने पुलिस अधिकारियों को मौके पर भेजा। उसके बाद यमुना विकास प्राधिकरण के एसडीएम शिव अवतार सिंह,तहसीलदार मनोज कुमार ,एसएम बीपी सिंह, सदर तहसील के लेखपाल जितेंद्र भाटी सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे।
करीब 2 घंटे तक अधिकारी और ग्रामीणों के बीच वार्ता चली। की घंटे वार्ता के बाद प्राधिकरण के अधिकारी और ग्रामीणों के बीच 2200 मीटर जमीन गांव के पूर्व दिशा में सेक्टर-18 के समीप चिन्हित की गई। जिसके बाद सपेरा समुदाय चिन्हित जगह पर शव दफनाने के लिए राजी हुए हुआ।