गाजियाबाद पुलिस ने मुठभेड़ में कुख्यात बदमाश को किया गिरफ्तार,साथी फरार

गाजियाबाद। गाजियाबाद के इंदिरापुरम थाना क्षेत्र में बीती रात कनावनी पुलिया के पास पुलिस चेकिंग के दौरान हुई मुठभेड़ में एक कुख्यात बदमाश को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार आरोपी की पहचान शहबाज उर्फ पोली के रूप में हुई, जो दिल्ली के नंद नगरी का निवासी है। मुठभेड़ के दौरान आरोपी के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया। पुलिस ने उसके कब्जे से एक अवैध तमंचा, कारतूस और चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की है।
पुलिस के अनुसार, चेकिंग के दौरान दो संदिग्ध बाइक सवारों को रुकने का इशारा किया गया, लेकिन उन्होंने भागने की कोशिश की। इस दौरान शहबाज ने पुलिस पर फायरिंग कर दी, जिसके जवाब में पुलिस ने भी गोली चलाई और उसे दबोच लिया। उसका साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया, जिसकी तलाश में पुलिस की टीमें छापेमारी कर रही हैं।
पूछताछ में शहबाज ने खुलासा किया कि वह अपने साथियों के साथ मिलकर गाजियाबाद, नोएडा और दिल्ली-एनसीआर में राहगीरों से मोबाइल फोन और चेन छीनने की वारदातों को अंजाम देता था। लूट का माल दिल्ली में बेचकर वह मौज-मस्ती करता था। पुलिस के मुताबिक, शहबाज के खिलाफ लूट, स्नैचिंग, चोरी और आर्म्स एक्ट के तहत करीब दो दर्जन मुकदमे पहले से दर्ज हैं।
वर्तमान में घायल बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, और पुलिस उसके फरार साथी की तलाश में जुटी है। मामले की गहन जांच जारी है।