नोएडा। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने हैबतपुर के डूूब क्षेत्र में अतिक्रमण के खिलाफ बुधवार को बुलडोजर चलाकर करीब 6 हजार वर्ग मीटर पर बने अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया। ग्रेनो प्राधिकरण के परियोजना व भूलेख विभाग की टीम ने यह कार्रवाई की है। कालोनाइजर प्लॉटिंग कर यहां पर अवैध कालोनी बसा रहे थे।
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के एसीईओ सुमित यादव ने बताया कि हिंडन डूब क्षेत्र में अतिक्रमण को रोकने के लिए एनजीटी की तरफ से आदेश दिए गए हैं, जिसका अनुपालन करते हुए प्राधिकरण की तरफ से लगातार कार्रवाई की जा रही है। एसीईओ ने चेतावनी दी है कि अधिसूचित एरिया में अनुमति के बिना या फिर बिना नक्शा पास कराए अवैध निर्माण करने वालों के खिलाफ प्राधिकरण की तरफ से कार्रवाई जारी रहेगी। एसीईओ ने अपील भी की है कि ग्रेटर नोएडा में कहीं भी जमीन खरीदने से पहले प्राधिकरण के भूलेख विभाग से संपर्क कर पूरी जानकारी जरूर प्राप्त कर लें। अवैध कॉलोनी में अपनी गाढ़ी कमाई न फंसाएं।
बता दें कि हैबतपुर के खसरा संख्या 280 व 287 की करीब 6000 वर्ग मीटर जमीन हिंडन के डूब क्षेत्र में है। यह ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अधिसूचित एरिया में है, जिसके चलते परियोजना विभाग के वर्क सर्किल 3 की टीम ने प्राधिकरण की पुलिस के सहयोग से ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की। वर्क सर्किल-3 के प्रभारी राजेश कुमार निम, प्रबंधक रोहित गुप्ता व अन्य ने बुल्डोजर करीब दो घंटे की कार्रवाई में इसे ध्वस्त कर दिया। प्राधिकरण के महाप्रबंधक परियोजना एके सिंह ने बताया कि प्राधिकरण की तरफ से अवैध निर्माण को बार-बार रुकवाया गया, लेकिन अवैध निर्माणकर्ताओं ने निर्माण जारी रखा, जिसके चलते यह कार्रवाई की गई।
टिप्पणियां