नोएडा। भारत देश में रहने वाले लोगों की लैप्स बीमा पॉलिसी के रुपये ब्याज सहित वापिस दिलाने के नाम पर जनता से पैसों की ठगी करने वाले एक फर्जी कॉल सेन्टर का पर्दाफाश करते हुए थाना फेस-वन पुलिस ने 3 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने ठगों के कब्जे से 1 लैपटॉप, 8 स्मार्ट मोबाइल फोन, 8 कीपैड मोबाइल, 3 पीएनटी फोन व 15 कालिंग डाटा शीट बरामद की है। पुलिस के अनुसार बदमाशों ने अब तक लोगों से लैप्स बीमा पॉलिसी की रकम दिलाने के नाम पर करोड़ों रुपए की ठगी की है।
एडीसीपी नोएडा शैव्या गोयल ने बताया गुरुवार को थाना फेस-1 पुलिस ने लोकल इंटेलिजेन्स व इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस की सहायता से लैप्स बीमा पॉलिसी के रुपये वापस दिलाने के नाम पर पैसे ठगने वाले एक फर्जी कॉल सेन्टर का पर्दाफाश करते हुए 3 साइबर अपराधी वरूण शर्मा पुत्र वीरेश चन्द्र शर्मा, मदन गुप्ता पुत्र स्व. रामसनेही लाला गुप्ता तथा प्रदीप वर्मा पुत्र सुरेन्द्र शाह को नोएडा सेक्टर-10 से गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि अभियुक्तों द्वारा अब तक कई लोगों से करोड़ों रुपए की ठगी की गयी है, जिसमें करीब 20 बैंक खातो में ठगी के करीब 1 करोड़ 20 लाख रूपये फ्रीज कराये गये हैं ।
एडीसीपी ने बताया कि
अभियुक्तों ने पूछताछ के दौरान बताया कि वह भारत देश में रहने वाले लोगों को लैप्स बीमा पॉलिसी के रुपये वापस दिलाने के नाम पर पैसे ठगकर फर्जी बैंक खातों में धनराशि ट्रान्सफर कराते थे। अभियुक्त फर्जी बैंक खातों में लेनदेन करते थे। उन बैंक खातों में जमा लाखों रूपये फ्रीज कराये गये है। अभियुक्तों से बरामद लैपटॉप में ठगी से सम्बन्धित डाटा शीट्स पाए गये है। जो अभियुक्त वरूण द्वारा 10,000/- रूपये में 5,000 व्यक्तियों का डाटा प्राप्त किया गया और कम्पनी के कर्मचारियों में बांट दिया। उन्होंने बताया कि अभियुक्तगण झांसा देकर 10,500/- रूपये से लेकर 1 लाख रूपये तक का इन्वेस्ट करा लेते थे तथा ठगी की रकम आपस में बांट लेते थे। अभियुक्तगण रियल स्टेट में इन्वेस्टमेन्ट व LIC की पॉलिसी को कम समय में मैच्योर कराके पूरी रकम वापस कराने के नाम पर भी ठगी करते थे। इस प्रकार की ठगी से सम्बन्धित 20 से अधिक शिकायते NCRP पोर्टल पर विभिन्न राज्यों मे दर्ज है। अभियुक्त ठगी के रूपयों से ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा(बैटिंग) खेलते थे जिसमे 20 प्रतिशत पर खाता खरीदकर 80 प्रतिशत रूपये अपने बैंक खातो में जमा करा लेते थे।
टिप्पणियां