नोएडा। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) के नए नियमों ने एक ऐसा विवाद खड़ा कर दिया है जिसने छात्रों, प्रोफेसरों और अब देश की सर्वोच्च अदालत को भी अपनी लपेट में ले लिया है। जहां एक ओर इसे 'संस्थानिक जातिवाद' को खत्म करने की दिशा में बड़ा कदम माना जा रहा था, वहीं अब सुप्रीम कोर्ट ने इसे 'समाज को बांटने वाला' और 'भ्रामक' बताते हुए इस पर रोक लगा दी है।
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आज नोएडा एवं ग्रेटर नोएडा में अपने निजी दौरे के दौरान पत्रकारों से बातचीत के दौरान यूजीसी को लेकर कहा कि इस मामले में सुप्रीम कोर्ट में बहस चल रही है। उन्होंने कोर्ट के फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि सच्चा न्याय किसी के साथ अन्याय नहीं करता । उन्होंने कहा कि कानून की भाषा और नीयत दोनों साफ होनी चाहिए ताकि किसी का उत्पीड़न न हो।
उन्होंने कहा कि हमारा मानना है कि दोषी बचे ना और निर्दोष के साथ अन्याय ना हो। उन्होंने कहा कि यह मामला सुप्रीम कोर्ट में चल रहा है। वहां पर हर पहलू पर बहस होगी। उन्होंने कहा कि इससे पूर्व भी वर्ष 2012 में रेगुलेशन आया था। उसमें कमी क्या रही और उसमें क्या-क्या फैसले हुए, या किस तरह के यूनिवर्सिटी और वहां के लोगों ने उसे स्वीकार किया था। उन्होंने कहा कि 2012 के रेगुलेशन से हमने क्या सीखा और 2026 के रेगुलेशन में क्या होगा। उन्होंने कहा कि जब हमारा संविधान कहता है कि कहीं भी भेदभाव नहीं होना चाहिए। संविधान और तमाम कानून के बावजूद भी भेदभाव होता है।
पत्रकारों द्वारा पूछे गए एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री कहते हैं कि उन्होंने देश में सबसे ज्यादा मेट्रो रेल बनाई है। उन्होंने दावा किया कि नोएडा - ग्रेटर नोएडा और दिल्ली से नोएडा के जोड़ने वाली मेट्रो रेल सपा सरकार में बनी। उन्होंने कहा कि लखनऊ में सपा सरकार ने मेट्रो रेल बनाई। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री देश के प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र बनारस में मेट्रो रेल नहीं बनवा रहे हैं। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि यूपी के मुख्यमंत्री पानी में मेट्रो चलवाने की बात कर रहे हैं। वह सड़क पर मेट्रो चला नहीं पा रहे हैं, पानी में मेट्रो चलाएंगे। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार ने प्रधानमंत्री के लोकसभा क्षेत्र में मेट्रो बनाने के लिए डीपीआर और बजट दिया था, लेकिन उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बनारस में मेट्रो नहीं बना रहे हैं।
एक अन्य सवाल के जवाब में उन्होंने नोएडा के सेक्टर- 150 में सॉफ्टवेयर इंजीनियर की पानी मे डूबकर हुई मौत के मामले में भाजपा के लोग काफी होशियार हैं। वे लोग देश चला रहे हैं। घटना किसकी वजह से हुई, सवाल घटना का नहीं है। सवाल यह है कि वह बच्चा कार के ऊपर खड़ा होकर मदद की गुहार लगाते रहा, लेकिन मदद नहीं पहुंची। उन्होंने कहा कि जो लोग वहां पर पहुंचे थे वे लोग ठंडे पानी की वजह से बचाने नहीं गए। उन्होंने कहा कि भाजपा ने सभी मामले को मैनेज कर लिया है।
टिप्पणियां