नोएडा में मेडिकल डिवाइसेज पार्क: शुक्रा फार्मास्यूटिकल्स को 10 एकड़ भूमि का आशय पत्र
नोएडा। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की देखरेख में इन्वेस्ट यूपी की पहल पर यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यीडा) द्वारा मेडिकल डिवाइसेज पार्क के अंतर्गत 10 एकड़ भूमि का आशय पत्र (Letter of Intent) मंगलवार को शुक्रा फार्मास्यूटिकल्स लिमिटेड को प्रदान किया गया। इस अवसर पर यीडा सीईओ राकेश कुमार सिंह, एसीईओ शैलेंद्र भाटिया व शुक्रा फार्मास्यूटिकल्स लिमिटेड की तरफ से ग्रुप मुख्य कार्यपालक अधिकारी एवं ग्लोबल हेड डॉ. मिनाक्षी लाटे, मुख्य परिचालन अधिकारी गौरव शोकीन, उपाध्यक्ष अनिल कुमार वर्मा तथा बिजनेस यूनिट हेड कामिनी भारती उपस्थित रहे।
यीडा सीईओ राकेश कुमार सिंह ने बताया कि मेडिकल डिवाइसेज पार्क में शुक्रा फार्मास्यूटिकल्स लिमिटेड विश्व की सबसे उन्नत एवं जीवनरक्षक चिकित्सा तकनीकों का निर्माण करेगी, जिससे भारत को वैश्विक स्वास्थ्य नवाचार के अग्रिम पंक्ति में स्थापित किया जाएगा। यह अत्याधुनिक सुविधा बीएनसीटी का उत्पादन करेगी, जिसे जटिल कैंसर रोगों से जूझ रहे मरीजों के लिए सबसे उन्नत उपचार पद्धतियों में से एक माना जाता है। उन्होंने बताया कि इस संयंत्र में रेडियोलॉजी एवं इमेजिंग उपकरणों की व्यापक श्रृंखला का निर्माण किया जाएगा, जिनमें सीटी स्कैनर, एमआरआई, पीईटी स्कैन, एक्स-रे तथा अल्ट्रासोनोग्राफी मशीनें शामिल हैं। इसके साथ ही, एनेस्थीसिया सिस्टम तथा आईसीयू और ऑपरेशन थियेटर के लिए आवश्यक रेस्पिरेटरी केयर समाधान भी विकसित किए जाएंगे।
उन्होंने बताया कि मेडिकल डिवाइसेज पार्क पार्क में हृदय संबंधी इम्प्लांट्स-जैसे हार्ट वाल्व, स्टेंट्स और लेफ्ट वेंट्रिकुलर असिस्ट डिवाइसेज का भी निर्माण किया जाएगा, जो गंभीर हृदय रोगों से पीड़ित मरीजों के उपचार में सहायक होंगे। इसके अतिरिक्त, वेंटिलेटर और ऑक्सीजन कंसंट्रेटर जैसे रेस्पिरेटरी सपोर्ट उत्पादों पर भी विशेष ध्यान दिया जाएगा। इस परियोजना का एक प्रमुख आकर्षण मेडिकल रोबोटिक सिस्टम्स का विकास होगा, जिनमें सॉफ्ट टिश्यू सर्जिकल रोबोट्स, ऑर्थोपेडिक रोबोटिक सिस्टम्स (इम्प्लांट्स सहित), डेंटल रोबोटिक सिस्टम्स (इम्प्लांट्स सहित) तथा न्यूरो-स्पाइन रोबोटिक सिस्टम्स शामिल हैं, जो शल्य चिकित्सा में उच्च स्तर की सटीकता और नवाचार को बढ़ावा देंगे। उन्होंने बताया कि 587 करोड़ के कैपेक्स निवेश के साथ स्थापित होने वाला यह मेडटेक पार्क स्थानीय भर्ती और कौशल विकास पर विशेष जोर देगा, जिससे समावेशी विकास सुनिश्चित होगा और उत्तर प्रदेश के युवाओं को सशक्त बनाया जा सकेगा।
बता दें कि यमुना विकास प्राधिकरण (यीडा) के सेक्टर-28 में 350 एकड़ में मेडिकल डिवाइस पार्क दो चरणों में विकसित किया जाएगा। पहले चरण में 110 एकड़ में पार्क विकसित किया जा रहा है। इसमें 136 भूखंड हैं। इस योजना में प्रत्यक्ष रूप से 15 हजार व अप्रत्यक्ष रूप से 50 हजार लोगों को रोजगार मिलेगा। पार्क में इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस सहित सर्जिकल, रेडियोथैरेपी व किडनी संबंधी इलाज में इस्तेमाल किए जाने वाले उपकरण बनेंगे।
आपको यह खबर कैसी लगी? अपनी राय नीचे कमेंट बॉक्स में ज़रूर दे। आपकी राय रॉयल बुलेटिन को और बेहतर बनाने में बहुत उपयोगी होगी।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर हमें फॉलो करें और हमसे जुड़े रहें।
(Follow us on social media platforms and stay connected with us.)
Youtube – https://www.youtube.com/@RoyalBulletinIndia
Facebook – https://www.facebook.com/royalbulletin
Instagram: https://www.instagram.com/royal.bulletin/
Twitter – https://twitter.com/royalbulletin
Whatsapp – https://chat.whatsapp.com/Haf4S3A5ZRlI6oGbKljJru

टिप्पणियां