नोएडा। पुलिस उत्पीड़न से परेशान नोएडा प्राधिकरण वर्क सर्कल संख्या-5 वेंडिंग जोन संख्या-11, सेक्टर-59 नोएडा मामूरा मंडी के दुकानदारों ने पथ विक्रेता कर्मकार यूनियन के बैनर तले वेंडिंग जोन कार्यस्थल पर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान दुकानदारों ने चेतावनी दी कि पुलिस द्वारा उनका उत्पीड़न बंद नहीं हुआ तो थाना सेक्टर-58 पर प्रदर्शन किया जायेगा।
सेक्टर-59 मामूरा मंडी में धरना-प्रदर्शन को संबोधित करते हुए पथ विक्रेता कर्मकार यूनियन के महामंत्री व सीटू जिला सचिव गंगेश्वर दत्त शर्मा ने कहा कि प्राधिकरण द्वारा घोषित उक्त वेंडिंग जोन में थाना सेक्टर-58 के अंतर्गत पुलिस चौकी सेक्टर-61 प्रभारी व पुलिस कर्मी पिछले कुछ दिनों से अनुचित लाभ के लिए वेंडर्स पर दबाव बनाने के लिए 9 बजे से पहले ही जबरन दुकानें बंद करवा देते हैं जिसके कारण वेंडर्स का आर्थिक नुकसान हो रहा है तथा सब्जी वगैरह जो बच जाती है वह खराब हो जा रही है। उन्होंने बताया कि उक्त वेंडिंग जेन औद्योगिक क्षेत्र के बीच में है। यहां पर जो ग्राहक आते हैं वे 9 बजे उद्योगों से छुट्टी होने के बाद खरीदारी करते हैं। इतना ही नहीं पुलिस वाले वेंडर्स की बैटरी आदि सामान उठा कर ले जाते हैं। विरोध करने पर वेंडर्स को अपशब्दों का प्रयोग कर डराया जाता है, इसकी शिकायत वेंडर्स ने हमारी यूनियन से किया है। उन्होंने कहा कि शहर के सरे बाजार रात्रि 11 बजे तक खुले रहते हैं तो सेक्टर-59 नोएडा के उक्त बाजार को 9 बजे से पहले क्यों बंद कराया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि इसकी शिकायत पुलिस कमिश्नर व उच्च अधिकारियों से की जाएगी। वैसे भी प्राधिकरण द्वारा घोषित वेंडिंग जोन में पुलिस के हस्तक्षेप की कोई जरूरत नहीं है अगर उत्पीड़न की कार्रवाई बंद नहीं हुई तो थाना सेक्टर-58 पर शीध्र ही विरोध प्रदर्शन कर ज्ञापन दिया जाएगा। इस दौरान सीटू महासचिव राम स्वारथ सहित भारी संख्या में दुकानदार व श्रमिक मौजूद रहें।