नोएडा। जनपद गौतमबुद्ध नगर के नोएडा एवं ग्रेटर नोएडा क्षेत्र के विभिन्न जगहों से बदमाशों ने 7 दो पहिया व एक टेंपो से उसका ईसीएम चोरी कर लिया। पीड़ितों की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
थाना सेक्टर-63 के प्रभारी निरीक्षक अवधेश प्रताप सिंह ने बताया कि दिलशाद अली ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसकी मोटरसाइकिल अज्ञात बदमाशों ने छीजारसी कॉलोनी के गली नंबर-1 से चोरी कर ली है। पीड़ित के अनुसार वह नमाज पढ़ने के लिए छीजारसी कॉलोनी स्थित मस्जिद गया था। उसने अपनी बाइक खड़ी की तथा नमाज पढ़ने चले गए। इसी बीच अज्ञात बदमाशों ने उनकी मोटरसाइकिल चोरी कर ली है। थाना प्रभारी ने बताया कि एक अन्य मामले में मोहम्मद मुन्ना ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि अज्ञात बदमाशों ने उसकी मोटरसाइकिल छीजारसी कॉलोनी से चोरी कर ली है। उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
थाना बीटा-दो में एक व्यक्ति ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसने अपनी स्कूटी अल्फा कमर्शियल बेल्ट में स्थित एक बैंक के सामने खड़ी की थी। इसी बीच अज्ञात बदमाशों ने उसकी स्कूटी चोरी कर ली है। थाना प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि आशीष रावल पुत्र सुधीर कुमार की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
थाना फेस-तीन के प्रभारी निरीक्षक पुनीत कुमार ने बताया कि अवधपाल पुत्र संभल सिंह निवासी ग्राम वसई ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसने अपनी टाटा टेंपो एसआरएस हॉस्पिटल के पास खड़ी की थी। वहां से अज्ञात बदमाशों ने टाटा टेंपो से ईसीएम चोरी कर लिया है। उन्होंने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
थाना दादरी के प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि अर्जुन ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि डाबरा गांव के पास से अज्ञात बदमाशों ने उसकी मोटरसाइकिल चोरी कर ली है। पीड़ित ने आशंका व्यक्त की है कि उसकी बाइक को बदमाश किसी आपराधिक कार्य में प्रयोग कर सकते हैं। थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
थाना कासना के प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र कुमार शुक्ला ने बताया कि विनोद कुमार ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह किसी निजी काम से डाबरा गांव में गए थे। पीड़ित के अनुसार अज्ञात बदमाशों ने उसकी मोटरसाइकिल वहां से चोरी कर ली है। उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
थाना सेक्टर-58 के प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार ने बताया कि सद्दाम हुसैन ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि अज्ञात बदमाशों ने उनकी मोटरसाइकिल सेक्टर-57 से चोरी कर ली है। उन्होंने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
थाना फेस-तीन के प्रभारी निरीक्षक पुनीत कुमार ने बताया कि अंकित कुमार ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि अज्ञात बदमाशों ने उनकी मोटरसाइकिल गढी चौखंडी गांव के पास से चोरी कर ली है। उन्होंने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।