शामली: बेटी से छेड़छाड़ का विरोध करने पर परिवार पर जानलेवा हमला, समाज में रोष
शामली। थाना आदर्श मंडी क्षेत्र के माजरा रोड स्थित सुनारों वाली गली निवासी एक परिवार पर बेटी से छेड़छाड़ का विरोध करने पर जानलेवा हमला किए जाने के मामले में अभी तक पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही न किए जाने से उपाध्याय समाज में रोष व्याप्त है। उन्होने आला अधिकारियों का घेराव करने की चेतावनी दी है।
गत बुधवार को इंटरमीडिएट की छात्रा के साथ मोहल्ले के युवक विपिन बालियान द्वारा अश्लील हरकतें और छेड़छाड़ किए जाने पर परिजनों ने विरोध किया था। आरोप है कि बाद में आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर माता पिता पर जानलेवा हमला कर घायल कर दिया गया था। परिजनों ने अपना मेडिकल परीक्षण कराने के बाद थाना आदर्शमंडी पुलिस के तहरीर देकर कार्यवाही किए जाने की मांग की थी, लेकिन आरोप है कि पुलिस ने अभी तक न तो मुकदमा दर्ज किया और नही आरोपियों की गिरफ्तारी की गई।
गुरूवार को उपाध्याय समाज के दर्जनों लोग सीओ सिटी से मिले और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की। सभासद अनिल उपाध्याय ने आरोप लगाया कि उक्त युवक पिछले छह महीनों से युवती को परेशान कर रहा था, जिसकी पूर्व में भी शिकायत की गई, लेकिन पुलिस ने कोई कार्यवाही नही की। चेतावनी दी कि यदि समाज की बेटियों को सुरक्षा नही मिली तो आन्दोलन करेगे और आला अधिकारियों का घेराव किया जायेगा। इस अवसर पर अनिल उपाध्याय, परवीन कुमार, राहुल, विनोद, मुकेश देवी, कमलेश, कमला, अरविन्द उपाध्याय, कमल, श्रीपाल, विकास, मनीष, संगीता आदि मौजूद रहे।
