देवबंद में दलित छात्र की चाकू से गोदकर हत्या, साक्ष्य मिटाने को रेलवे ट्रैक पर फेंका शव
सहारनपुर। देवबंद थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। कक्षा 9वीं का दलित छात्र मयंक (14) पुत्र रूपचंद को घर से बुलाकर ले जाया गया और चाकू से गोदकर उसकी हत्या कर दी गई। आरोपियों ने शव को रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया, ताकि हत्या को ट्रेन हादसा साबित किया जा सके।
एसपी देहात सागर जैन ने बताया कि मयंक के परिवार ने कहा है कि छात्र की एक लड़की से दोस्ती थी और लड़की के परिवार के सदस्य ही हत्या में शामिल हैं। परिजनों के अनुसार पहले मयंक से मारपीट की गई, उसके बाद चाकू से हमला कर उसकी हत्या कर दी गई।
घटना के बाद गांव में तनाव और शोक का माहौल है। सुरक्षा बनाए रखने के लिए पुलिस ने गांव में पर्याप्त फोर्स तैनात किया है और सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपियों की तलाश की जा रही है। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि सभी पहलुओं की गंभीरता से जांच कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
