सोनू कश्यप की हत्या के विरोध में कश्यप समाज ने सहारनपुर में किया प्रदर्शन, सीबीआई जांच और मुआवजे की मांग
सहारनपुर। मेरठ में कश्यप समाज के एक युवक की नृशंस हत्या के मामले को लेकर समाज में काफी आक्रोश है। सोनू कश्यप की हत्या के विरोध में भारतीय कश्यप विकास मंच उत्तर प्रदेश के बनैर तले कश्यप समाज के लोगो ने जमकर प्रदर्शन किया व मांगो को लेकर महामहिम राज्यपाल को संबोधित एक ज्ञापन जिलाधिकारी को सौपा। ज्ञापन मे मांग की गई कि सोनू कश्यप की हत्या की सीबीआई जांच हो व आरोपियो को जल्द गिरफ्तार किया जाये।
सोनू कश्यप के परिवार में विधवा माँ बीमार है एक बड़ा भाई टीबी का बीमार है एक बड़ी बहन जिसकी अभी शादी नहीं हुई परिवार मृतक सोनू कश्यप पर निर्भर था और कोई कमाने वाला नहीं है। हम इस हृदयविदारक घटना पर गहरा दुख व्यक्त करते हैं। हम सरकार से मांग करते हैं कि सभी फरार आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार किया जाए, मामले की निष्पक्ष एवं तेज़ जांच कराई जाए। पीड़ित परिवार को सरकारी सुरक्षा और न्याय प्रदान किया जाए। ज्ञापन मे यह भी मांग की गई सोनू कश्यप की हत्या की सीबीआई जांच हो अपराधी जितने भी हो उनके घर पर बुलडोजर सहित एनकाउंटर हो। पीड़ित परिवार को 50 लाख का मुआवजा दिया जाय व पीड़ित परिवार को एक सरकारी नौकरी दी जाये।
भाजपा नेता शुभम कश्यप ने कहा कि सोनू कश्यप की हत्या की सीबीआई जांच हो और सभी आरोपियो की गिरफ्तारी की जाये। उन्होने कहा कि सोनू कश्यप की हत्या को लेकर पूरे कश्यप समाज मे काफी आक्रोश है। ज्ञापन देने वालो में मांगेराम कश्यप, शुभम कश्यप, रविशरन कश्यप, विश्वास कश्यप, उदयवीर कश्यप, धन प्रकाश कश्यप समेत कश्यप समाज के कई लोग मौजूद रहे।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर हमें फॉलो करें और हमसे जुड़े रहें।
(Follow us on social media platforms and stay connected with us.)
Youtube – https://www.youtube.com/@RoyalBulletinIndia
Facebook – https://www.facebook.com/royalbulletin
https://www.instagram.com/royal.bulletin/
Twitter – https://twitter.com/royalbulletin
Whatsapp – https://chat.whatsapp.com/Haf4S3A5ZRlI6oGbKljJru
