सहमति से संबंध के बाद शादी से इनकार बलात्कार नहीं, इलाहाबाद हाईकोर्ट का बड़ा फैसला
प्रयागराज। इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने अपने महत्वपूर्ण फैसले में कहा है कि शुरु में शादी झूठा वायदा कर सेक्स सम्बंध बनाना अपराध है, किंतु सहमति से शारीरिक सम्बंध बनाने के बाद शादी से इंकार करना बलात्कार का अपराध नहीं माना जा सकता।
कोर्ट ने कहा शादी का झूठा वायदा कर सेक्स सम्बंध बनाया है, इसे साबित किए बगैर किसी को अपराध का दोषी नहीं माना जा सकता। कोर्ट ने कहा कि सहमति से बालिग लड़की ने चार महीने में दो बार सेक्स सम्बंध बनाया और बाद में शादी का प्रस्ताव ठुकराने पर आपराधिक केस दर्ज कराया। इससे शादी का झूठा वायदा कर सेक्स सम्बंध बनाना साबित नहीं होता। एफआईआर में कोई भी आरोप एससी-एसटी एक्ट के अपराध का नहीं है और धमकी देने का भी कोई प्रमाण नहीं है। ऐसे में आपराधिक केस जारी रखना न्यायिक प्रक्रिया का दुरूपयोग होगा।
कोर्ट ने अभिनाश शर्मा उर्फ अविनाश शर्मा की याचिका स्वीकार करते हुए उनके खिलाफ आपराधिक केस कार्यवाही रद्द कर दी है। याची के खिलाफ आजमगढ़ के बिलरियागंज थाने में शादी का झूठा वायदा कर बलात्कार का आरोप लगाते हुए एससी-एसटी एक्ट के अपराध की एफआईआर दर्ज की गई थी।
यह आदेश न्यायमूर्ति अनिल कुमार ने दिया है। याची के अधिवक्ता का कहना था कि याची के खिलाफ लगाए गए सभी आरोप सही मान लिए जाय तो भी उसके विरुद्ध कोई अपराध नहीं बनता।
पीड़िता बालिग है सहमति से सेक्स सम्बंध बने हैं, जो अपराध की श्रेणी में नहीं आता। शेष निराधार आरोप लगाए गए हैं। सरकारी वकील ने कहा शादी का झूठा वायदा कर सेक्स किया गया जो गंभीर अपराध है।
(Follow us on social media platforms and stay connected with us.)
Youtube – https://www.youtube.com/@RoyalBulletinIndia
Facebook – https://www.facebook.com/royalbulletin
https://www.instagram.com/royal.bulletin/
Twitter – https://twitter.com/royalbulletin
Whatsapp – https://chat.whatsapp.com/Haf4S3A5ZRlI6oGbKljJru
कोर्ट ने सुप्रीम कोर्ट की नजीरों पर विचार करते हुए कहा कि दुष्कर्म का आरोप संदेह से परे साबित होना जरूरी है। शुरू से ही मंशा गलत होनी चाहिए। पीड़िता ने स्वयं चार महीने से सेक्स सम्बंध स्वीकार किया है। यह सबूत नहीं है कि शुरु में ही शादी का वायदा कर सेक्स सम्बंध बनाये। यदि सहमति से सेक्स सम्बंध बने हैं और बाद में अनबन के कारण दुष्कर्म का आरोप लगाने से अपराध नहीं होगा।
