बदायूं: मैंथा फैक्ट्री के केबिन में मिले 3 शव, सुपरवाइजर की मौत से मचा कोहराम, मालिक पर FIR दर्ज
बदायूं। उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले के मुजरिया थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहाँ एक मैंथा फैक्ट्री (पिपरमेंट ऑयल प्लांट) के केबिन के अंदर तीन युवकों के शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिलने से हड़कंप मच गया है।
मृतकों में एक युवक फैक्ट्री में सुपरवाइजर के पद पर कार्यरत था, जबकि अन्य दो उसके साथी थे। सुबह जब फैक्ट्री के कर्मचारी काम पर पहुंचे, तो केबिन के अंदर तीनों को बेसुध पाया। पास जाने पर पता चला कि उनकी मौत हो चुकी है।
मृतकों के परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए फैक्ट्री मालिक पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि यह कोई हादसा नहीं बल्कि साजिश है।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। परिजनों की तहरीर के आधार पर पुलिस ने फैक्ट्री मालिक के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा (FIR) दर्ज कर लिया है। साक्ष्यों से छेड़छाड़ न हो, इसके लिए प्रशासन ने तत्काल प्रभाव से फैक्ट्री को सील कर दिया है।
पुलिस का मानना है कि मौत के सही कारणों का पता पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही चलेगा। शुरुआती अनुमान के तौर पर दम घुटने (Asphyxiation) या किसी जहरीली गैस के रिसाव की संभावना भी जताई जा रही है।पुलिस ने पूछताछ के लिए फैक्ट्री के कुछ कर्मचारियों को हिरासत में लिया है।
