मेरठ में नेशनल यूथ डे पर युवा महोत्सव: स्वामी विवेकानंद के विचारों से युवाओं को प्रेरणा
मेरठ। National Youth Day के मौके पर युवा महोत्सव और कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। युवाओं को स्वामी विवेकानंद के विचारों से प्रेरणा लेने का संदेश दिया गया। स्वामी विवेकानंद की जयंती के मौके पर राष्ट्रीय युवा कार्यक्रम अभियान चलाया जा रहा है।
संगोष्ठी के मुख्य वक्ता राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के क्षेत्र धर्म जागरण प्रमुख अभय ने कहा कि स्वामी विवेकानन्द समरस व स्वाभिमान समाज चाहते थे। वह योद्धा सन्यासी थे। उन्होंने हिन्दू धर्म व हिन्दुत्व से पूरी दुनिया को परिचित कराया। स्वामी विवेकानंद का युवाओं पर अटूट विश्वास था वह कहते थे कि “मुझे सौ ऊर्जावान युवा दे दो, मैं भारत को बदल दूँगा। आज भारत विश्व का सबसे युवा देश है। स्वामी विवेकानंद जी का संदेश है – “एक विचार को पकड़ो। उस विचार को अपना जीवन बनाओ, उसके बारे में सोचो, उसके सपने देखो, उस विचार पर जियो।”
