सहारनपुर में ड्यूटी में लापरवाही पर SSP आशीष तिवारी का एक्शन, चार पुलिसकर्मी निलंबित
सहारनपुर। ड्यूटी में लापरवाही बरतने और लंबे समय से अनुपस्थित रहने के मामलों को एसएसपी सहारनपुर आशीष तिवारी ने गंभीरता से लेते हुए चार पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया है। साथ ही सभी मामलों में उन्होंने विभागीय जांच के आदेश भी जारी किए हैं। पुलिस-प्रशासन को लगातार शिकायतें मिल रही थीं कि पुलिस लाइन, शहर कोतवाली और थाना सदर बाजार में तैनात कुछ पुलिसकर्मी ड्यूटी के प्रति लापरवाह है और अपने दायित्वों का ठीक से निर्वहन भी नहीं कर रहे हैं। शिकायतों की जांच के बाद एसएसपी आशीष तिवारी ने कड़ा रूख अपनाते हुए कार्रवाई की। निलंबित किए गए पुलिस कर्मियों में पुलिस लाइन में तैनात हेड कांस्टेबल सहन्सरपाल और विजय सिंह, थाना सदर बाजार में तैनात हेड कांस्टेबल हेमंत कुमार तथा शहर कोतवाली में तैनात हेड कांस्टेबल अरूण कर्दन शामिल है। सभी के खिलाफ विभागीय जांच बैठा दी गई है।
