सहारनपुर में कैंसर पीड़ित विवाहिता की संदिग्ध मौत, मायके पक्ष ने पति व ससुरालियों पर हत्या का आरोप लगाया
सहारनपुर। सहारनपुर जनपद के शहर कोतवाली क्षेत्र में भागमल गुरुद्वारा वाली गली निवासी कैंसर पीड़ित विवाहित महिला की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। मायके पक्ष ने पति और ससुरालियों पर इलाज न कराने, मानसिक व शारीरिक प्रताड़ना देने का आरोप लगाकर हत्या का आरोप लगाया है। मायके पक्ष के लोगों ने हंगामा किया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की। रामपुर मनिहारान निवासी अशोक सचदेवा की बेटी सपना मल्होत्रा की शादी चार साल पहले सुचेत उर्फ सन्नी मल्होत्रा निवासी भागमल गुरुद्वारा के साथ हुई थी।
मजबूरी में वह गुरुद्वारे से लंगर मंगाकर भोजन करती थी। सुबह उसकी मौत हो गई। सूचना मिलते ही मायके पक्ष मौके पर पहुंचा और हंगामा किया। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस जांच में जुटी है। पुलिस का कहना है कि महिला कैंसर पीड़िता थी, जिसकी दवाई चल रही थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
