22 जनवरी से मेरठ में खुरपका-मुंहपका टीकाकरण अभियान शुरू, 6.35 लाख पशुओं को लगेगा मुफ्त टीका
मेरठ। 22 जनवरी को किया जा रहा राष्ट्रीय पशु रोग नियन्त्रण कार्यक्रम अन्तर्गत खुरपका-मुंहपका रोग टीकाकरण का शुभांरभ-मुख्य पशुचिकित्साधिकारी राष्ट्रीय पशु रोग नियन्त्रण कार्यक्रम के अन्तर्गत खुरपका-मुंहपका रोग टीकाकरण का शुभांरभ 22 जनवरी 2026 को किया जा रहा है। डा० संदीप कुमार मुख्य पशुचिकित्साधिकारी द्वारा अवगत कराया गया की जनपद मेरठ में गोवंशीय/महिषवंशीय पशुओं में खुरपका-मुंहपका की 635583 डोज प्राप्त हुई है। जिसे जनपद के समस्त 12 विकास खण्डों में प्रत्येक गोवंशीय/महिषवंशीय पशुओं में (8 माह से ऊपर गर्मित एवं 4 माह से कम आयु के बच्चे को छोडकर) टीका लगाया जायेगा। टीम द्वारा टीकाकरण पशुपालक के द्वार पर जाकर निःशुल्क किया जायेगा एवं पशुओं को चिन्हित करने के लिए उनकी टैगिंग की जायेगी। उक्त अभियान की प्रकिया (22 जनवरी 2026 से 10 मार्च 2026 तक, 26 जनवरी 2026 को गणतंत्र दिवस तथा दिनांक 02 मार्च 2026 को होली पर्व का सार्वजनिक अवकाश) तक कुल 45 दिन की रहेगी।
उन्होंने बताया कि खुरपका-मुंहपका काफी घातक बीमारी है इसमें पशु को तीव्र बुखार आता है और पशु के मुंह में एवं खुरों में बीच में घाव हो जाते है। देखभाल न करने पर कीडे भी पड़ जाते है। यह एक वायरस जनित रोग है जो कि एक से दूसरे पशु में पीने के पानी, चारा एवं हवा से फैलता है। पशु दूध देना बंद कर देता है क्रियाशील पशु काम करना बंद कर देता है। पशुओं में छोटे बच्चो की मृत्यु तक भी हो जाती है। जिसकी रोकथाम हेतु खुरपका-मुंहपका का अभियान संचालित किया जा रहा है।
उन्होंने सभी जनप्रतिनिधि, ग्राम प्रधान, क्षेत्रीय पंचायत सदस्य, जिला पंचायत सदस्य, ब्लॉक प्रमुख, जिला पंचायत अध्यक्ष से इस खुरपका-मुंहपका टीकाकरण कार्यक्रम में अपेक्षित सहयोग प्रदान करने का निवेदन किया है एवं पशुपालको से टीकाकरण टीम को सहयोग करते हुए द्वार पर आने पर अपने पशुओं में शत-प्रतिशत टीका लगवाने का अनुरोध किया है। प्राथमिकता के आधार पर सर्वप्रथम गोआश्रय स्थलों में संरक्षित/निराश्रित गोवंशों में टीकाकरण का कार्यक्रम किया जाएगा।
