यूपी AI एंड हेल्थ इनोवेशन सम्मेलन का सीएम योगी ने किया उद्घाटन
उत्तर प्रदेश। लखनऊ में स्वास्थ्य सेवाओं को तकनीक के साथ जोड़कर मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल के तहत यूपी AI एंड हेल्थ इनोवेशन विषय पर आयोजित दो दिवसीय सम्मेलन का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उद्घाटन किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि बीते वर्षों में प्रदेश के स्वास्थ्य ढांचे में व्यापक सुधार किया गया है। उन्होंने बताया कि सभी जिलों में ICU बेड की संख्या बढ़ाई गई है, सरकारी और मेडिकल कॉलेज अस्पतालों में आधुनिक मशीनें, ऑक्सीजन प्लांट और अन्य जरूरी सुविधाएं विकसित की गई हैं। सीएम योगी ने यह भी कहा कि आज उत्तर प्रदेश के हर जनपद में ब्लड बैंक की सुविधा उपलब्ध है, जिससे आपात स्थिति में मरीजों को समय पर इलाज मिल सके।
सीएम योगी ने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान प्रदेश ने स्वास्थ्य ढांचे को मजबूत करने के लिए बड़े स्तर पर काम किया, जिसका सकारात्मक असर आज दिखाई दे रहा है। उन्होंने विश्वास जताया कि AI और हेल्थ इनोवेशन के माध्यम से उत्तर प्रदेश आने वाले समय में देश के अग्रणी राज्यों में शामिल होगा और आम जनता को बेहतर, सुलभ और आधुनिक स्वास्थ्य सुविधाएं मिलेंगी।
